
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वाइफ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अनुष्का ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थी जिसने हर किसी का दिल जीत लिया था. इस बार अब अनुष्का ने अपने पालतू कुत्ते के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. अनुष्का के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर पति कोहली ने कमेंट किया है. विराट ने कॉमेंट बॉक्स में हर्ट की इमोजी पोस्ट कर इन तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पालतू कुत्ते ब्रुनो की मौत की खबर सभी के साथ साझा की थी.
इस समय कोहली मुंबई में अपने घर अनुष्का शर्मा के साथ रह रहे हैं. मुंबई स्थित घर में अनुष्का के साथ उनका प्यारा पालतू कुत्ता भी रहता है. बता दें कि कोहली और अनुष्का दोनों एनिमल लवर हैं और सोशल मीडिया पर अपने पालतू कुत्ते के साथ कई तस्वीर यदा-कदा शेयर करते रहते हैं.

इस समय पूरे देश में कोरोना का कहर है, ऐसे में भारत में खासकर क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है. वहीं, इंग्लैंड की धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत हो गई है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs West Indies) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि भारत में भी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल जैसे (IPL 2020) टूर्नामेंट की शुरूआत हो जाएगी.
वहीं, बात करें टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) की तो इसके आयोजन पर काले बादल मंडरा रहे हैं. खबरों की मानें तो आईसीसी (ICC) जल्द ही टी-20 वर्ल्डकप के स्थगित होने की घोषणा कर सकती है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं