
Phil Salt and Virat Kohli Destroy Mitchell Starc: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को आईपीएल मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आईपीएल इतिहास में इससे पहले कभी किसी ने नहीं देखा था. फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने मिलकर मिचेल स्टार्क ने एक ओवर में 30 रन बटोर कर सनसनी मचा दी. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत दमदार रही. बेंगलुरु की सलामी जोड़ी ने 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था. यह आईपीएल इतिहास में बेंगलुरु की दूसरी सबसे तेज टीम फिफ्टी है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच का तीसरा ओवर फेंकने आए मिचेल स्टार्क के इस ओवर का स्वागत फिल सॉल्ट ने छक्के के साथ की. फुल लेंथ की गेंद को सॉल्ट ने मिड ऑन की दिशा में छह रन बटोरे. इसके बाद लगातार दो गेंदों पर सॉल्ट ने चौके जड़े. सॉल्ट ने बैकवर्ड प्वाइंट और मिड ऑन की दिशा में बाउंड्री बटोरी. स्टार्क के ओवर की चौथी गेंद नो -बॉल रही, जिस पर सॉल्ट ने मिड ऑफ की दिशा में चौका जड़ा. इसके बाद अगली गेंद पर सॉल्ट ने छक्का जड़ा. सॉल्ट ने अगली गेंद पर लेग बाई का रन लिया. और ओवर की आखिरी गेंद पर चार रन आए. यह गेंद विराट कोहली ने खेली थी और अंपायर ने लेग बाई के चार रन दिए.
Bengaluru went berserk 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
As did Phil Salt 💪#RCBvDC got off to a breathtaking start 👏
Updates ▶ https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | @RCBTweets pic.twitter.com/MGLspyg0B8
बता दें, यह आईपीएल इतिहास में बेंगलुरु के खिलाफ स्टार्क का सबसे खराब ओवर है, जबकि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे खराब ओवर है. स्टार्क के खाते में इस ओवर के 25 रन जुड़े, क्योंकि 5 अन्य रन बाई के रूप में आए थे. स्टार्क का सबसे मंहगा ओवर 2024 में हैदराबाद के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 26 रन लुटाए थे. जबकि 2024 में उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ मैच में एक ओवर में 22 रन लुटाए थे.
स्टार्क का यह ओवर दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे मंहगा ओवर है. इससे पहले पिछले साल, मुंबई इंडियंस के रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नॉर्टजे के खिलाफ 4, 6, 6, 6, 4, 6 रन बनाए थे और ओवर से कुल 32 रन बटोरे थे. यह दिल्ली कैपिटल्स का सबसे मंहगा ओवर है.
कुल मिलाकर, मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म में हैं और आरसीबी के मैच से पहले, उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में नौ विकेट लिए हैं. इसमें SRH के खिलाफ पांच विकेट लेना शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स के फैन को उम्मीद है कि स्टार्क पूरे सीजन अपनी गेंदों से कहर बरपाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, इस वजह से पूरे सीजन से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़
यह भी पढ़ें: Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर आया भूचाल, मोहम्मद रिजवान दे सकते हैं वनडे कप्तानी से इस्तीफा- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं