विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2023

IND vs ENG: विराट कोहली 0 पर हुए आउट, फिर भी सचिन तेंदुलकर के दो महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Virat Kohli: भारत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से हराकर जारी टूर्नामेंट की अपनी छठवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर जगह बनाई.

IND vs ENG: विराट कोहली 0 पर हुए आउट, फिर भी सचिन तेंदुलकर के दो महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Virat Kohli: कोहली ने सचिन तेंदुलकर के दो महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबसे में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से बड़े अंतर से हराकर जारी टूर्नामेंट में जीत का छक्का लगाया. भारत टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने मेगा इवेंट में 6 मुकाबले खेले हैं और उसको सभी में जीत मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से बस एक कदम दूर है.

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली से उम्मीद थी कि वो एक बड़ी पारी खेले, लेकिन कोहली बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक बार डक पर आउट होने से रिकॉर्ड की बराबरी की. कोहली भले ही बल्लेबाजी के दौरान इस अनचाही लिस्ट में शामिल हुए, लेकिन टीम इंडिया द्वारा यह मैच जीतते है कोहली ने सचिन तेंदुलकर के दो महारिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे अधिक जीत का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर 307 मौकों पर टीम इंडिया की जीत का हिस्सा रहे हैं. वहीं अब विराट कोहली ने इस मामले में उनकी बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते ही विराट अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट में सचिन की तरह ही 307 मौकों पर टीम इंडिया की जीत का हिस्सा रहे.

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर 27 मौको पर भारत की वनडे विश्व कप मैच में जीत का हिस्सा रहे हैं. विराट कोहली ने इस मामले में भी उनकी बराबरी कर ली है. विराट कोहली भी अब टीम इंडिया की 27 वनडे विश्व कप जीत का हिस्सा रहे हैं.

भारतीय टीम इस मैच में 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन ही बना पाई. भारत के लिए रोहि शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 और केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली. भारत से मिले लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 129 रनों पर ऑलआउट कर बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने किया बड़ा कारनामा, रच दिया इतिहास, अब जहीर खान का रिकॉर्ड निशाने पर

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: जीत के छक्के साथ भारत पहुंचा सेमीफाइनल की दहलीज पर, इन टीमों का सफर लगभग खत्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: