
IND vs NZ 1st Test Virat Kohli Duck: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी टीम इंडिया को सबसे पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा और मात्र (2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए उसके बाद साल 2016 में आखिरी बार नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली (0) रन 9 गेंद, कुछ खास नहीं कर पाए. उसके बाद सरफराज खान (0) के विकेट गंवा दिए. फिलहाल यशस्वी जायसवाल (8) और ऋषभ पंत (3) क्रीज पर है. भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने अब तक संघर्ष करते नजर आए हैं. भारत को तीन झटके टिम साउथी, मैट हेनरी और विलियम ओ'रुर्के ने एक-एक विकेट सेकर दिया है.
Dear Virat Kohli,
— Prathmesh. (@45Fan_Prathmesh) October 17, 2024
You have played test cricket for years now, but now you are finished in this format. it's time to give it to the deserving youngsters like sarfaraz etc. Please Retire & Free that 1 spot. My respect will be doubled up after your retirement.🙏🏻 pic.twitter.com/bFTUJrgQYj
Virat Kohli In 2024 So Far (Test) :-
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) October 17, 2024
Rare Failure ❌ Always Failure ✅ pic.twitter.com/U02mb7vneT
Virat Kohli is completely finished. Like this tweet if you want him to retire ASAP. pic.twitter.com/ER0W79BLss
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) October 17, 2024
No one..
— UmdarTamker (@UmdarTamker) October 17, 2024
King Virat Kohli to bowlers :#INDvNZ pic.twitter.com/J6wDrdrqym
विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है और टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट अपने सात पारियों में 16.16 की औसत से रन बनाये हैं, इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा है. इन आकड़ो के लिहाज से ये साफ पता चलता है की वो तीसरे नंबर पर सफल बल्लेबाज़ नहीं रहें है, लेकिन बावजूद टीम को जरुरत पड़ी तो विराट नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये. विराट इससे पहले वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शून्य पर आउट हुए थे जो एक बार फिर बेंगलुरु टेस्ट में दोहराया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं