विज्ञापन

IND vs NZ 1st Test: 'अब रिटायरमेंट...', 8 साल बाद मिला था मौका मगर Virat Kohli ने किया निराश, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Virat Kohli Duck at Number Three: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने किया था पहला बल्लेबाज़ी का फैसला जो बिलकुल उल्टा साबित हुआ

IND vs NZ 1st Test: 'अब रिटायरमेंट...', 8 साल बाद मिला था मौका मगर Virat Kohli ने किया निराश, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
Virat Kohli Wicket

IND vs NZ 1st Test Virat Kohli Duck: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी टीम इंडिया को सबसे पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा और मात्र (2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए उसके बाद साल 2016 में आखिरी बार नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली (0) रन 9 गेंद, कुछ खास नहीं कर पाए. उसके बाद सरफराज खान (0) के विकेट गंवा दिए. फिलहाल यशस्वी जायसवाल (8) और ऋषभ पंत (3) क्रीज पर है. भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने अब तक संघर्ष करते नजर आए हैं. भारत को तीन झटके टिम साउथी, मैट हेनरी और विलियम ओ'रुर्के ने एक-एक विकेट सेकर दिया है.

विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है और टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट अपने सात पारियों में 16.16 की औसत से रन बनाये हैं, इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा है. इन आकड़ो के लिहाज से ये साफ पता चलता है की वो तीसरे नंबर पर सफल बल्लेबाज़ नहीं रहें है, लेकिन बावजूद टीम को जरुरत पड़ी तो विराट नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये. विराट इससे पहले वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शून्य पर आउट हुए थे जो एक बार फिर बेंगलुरु टेस्ट में दोहराया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: