
Virat kohli Car: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडमयम में खेला जाएगा. दिल्ली विराट कोहली (Virat kohli) का होम ग्राउंड हैं. ऐसे में किंग कोहली ने दिल्ली के अरूण जेटली मैदान पर जाकर अभ्यास किया. अभ्यास करने के बाद कोहील अपनी धांसू कार में बैठकर अपने घर के लिए रवाना हुए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय पूर्व कप्तान अपनी धांसू कार में बैठकर घर रवाना हो रहे हैं. फैन्स कोहली को देखकर उनको चीयर करते हुए भी नजर आए हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
Virat Kohli Spotted Leaving Arun Jaitley Stadium After Today's Practice Session.🚘❤
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) February 15, 2023
🎥: @ARUNSHARMAJI#ViratKohli #INDvAUS @imVkohli pic.twitter.com/7EyJfPKb3Z
विराट कोहली से शतक की उम्मीद (Virat Kohli's sensational Test record in Delhi)
विराट कोहली का दिल्ली से खास नाता है. यह कोहली का होमग्राउंड है और इस मैदान पर किंग कोहली का बल्ला जमकर गेंदबाजों पर बरसता है. इस मैदान पर अपने करियर में कोहली ने अबतक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 467 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी है. कोहली का दिल्ली में रन बनाने का औसत 77.83 का है.
36 साल से टेस्ट नहीं हारा है भारत यहां
दिल्ली में भारत 36 साल से टेस्ट मैच नहीं हारा है. आखिरी बार भारतीय टीम को दिल्ली में साल 1987 में हाली थी, जब वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया था. वहीं, आखिरी बार भारत ने दिल्ली में टेस्ट 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जो ड्रा पर खत्म हुआ था. लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाकर धमाका कर दिया था. अब देखना होगा कि क्या कोहली दिल्ली में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाएंगे और शतक ठोककर करीब साढ़े तीन साल से टेस्ट में शतक न लगा पाने के सूखे को खत्म करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं