विज्ञापन

नो बॉल पर बोल्ड हुआ बल्लेबाज, नॉन स्ट्राइकर चिल्लाते रह गया, मौका पाकर विकेटकीपर ने किया रन आउट, मचा बवाल, Video

Massive Drama in Nepal-Afghanistan U19 match: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, क्रिकेट में जब तक आखिरी गेंद न हो जाए, तब तक परिणाम के बाेर में नहीं पहले से कोई फैसला नहीं किया जा सकता है.

नो बॉल पर बोल्ड हुआ बल्लेबाज, नॉन स्ट्राइकर चिल्लाते रह गया, मौका पाकर विकेटकीपर ने किया रन आउट, मचा बवाल, Video
Nepal U19 Vs Afghanistan U19 Drama

Massive Drama in Nepal-Afghanistan U19 match: 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है', इस कहावत का एक और उदाहरण देखने को मिला है. इस बार Afghanistan U19 और Nepal U19 के बीच खेल गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में देखने को मिला, जब जीता हुआ मैच नेपाल एक रन से अफगानिस्तान से हार गया. दरअसल . नेपाल को आखिरी  3 गेंदों में जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और आखिरी विकेट बल्लेबाजी कर रही थी.  ऐसे में आखिरी ओवर की तीसरी गेंद जो महबूब खान ने फेंकी थी. वह नो-बॉल हुई और इस गेंद पर बैटर ध्रुव सोनार (Dhurv Sonar) बोल्ड हो गए. सोनार ने सोचा कि वह आउट हो गए हैं और मैच खत्म हो गया है. इसलिए Dhurv Sonar ने कंफ्यूजन में क्रीज से बाहर  निकलकर पवेलियन की ओर जाने लग जाते है, लेकिन फिर अफगान कीपर मौका पाकर उन्हें रन आउट कर देते हैं. जिससे नेपाल एक रन से मैच हार जाता है. (Nepal U19 Vs Afghanistan U19)

नियम को लेकर फिर से बहस तेज

जब अंपायर ने ध्रुव सोनार  को रन आउट करार दिया तो एक बार फिर नियम को लेकर बवाल मच गया. दरअसल, जब नो-बॉल होती है गेंद को तुरंत डेड मान लिया जाता है. चाहे नो बॉल पर बल्लेबाज बोल्ड ही क्यों नहीं हो जाए. ऐसे में अब कंफ्यूजन पैदा होता है कि आखिर में जब गेंद डेड हो गई है तो फिर बैटर को रन आउट कैसे दिया जा सकता है, और वह भी उस परिस्थिति में जब बैटर कंफ्यूजन में हो कि वह नो बॉल पर बोल्ड हुआ है. और यही नहीं बैटर ने रन भागने की कोशिश भी नहीं की थी. ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर नियम को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

बता दें कि सीरीज का आखिरी मैच 9 अप्रैल को खेला जाएगा. इसके बाद नेपाल और अफगानिस्तान नेपाल में ही आईसीसी अंडर-19 विश्व कप एशिया क्वालीफायर में भाग लेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: