विज्ञापन

Video: वाह क्या कैच है! दीप्ति शर्मा ने पकड़ा गजब का रिटर्न कैच, रिफ़्लेक्स को देख फैंस हुए हैरान

Deepti Sharma Stunning Catch: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे सीरीज के तीसरे महिला वनडे में दीप्ति ने दो शानदार कैच लिए, इसमें अपनी ही गेंद पर इजाबेल गेज का बेहतरीन कैच भी शामिल रहा.

Video: वाह क्या कैच है! दीप्ति शर्मा ने पकड़ा गजब का रिटर्न कैच, रिफ़्लेक्स को देख फैंस हुए हैरान
Deepti Sharma Catch: दीप्ति शर्मा ने तीसरे वनडे के दौरान इसाबेला गेज़ का शानदार कैच लपका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन महिला वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीरीज के पहले मैच में दीप्ति के ऑल-राउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले मुकाबले में 59 रनों से जीत दर्ज की थी. जबकि सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक है और इस अहम मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए और मेहमान टीम को 232 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए सर्वाधिक विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए, जिन्होंने 10 ओवर में 39 रन देते हुए 3 कीवि बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में दीप्ति ने दो कैच भी लिए, जिसमें अपनी ही गेंद पर इजाबेल गेज का बेहतरीन कैच भी शामिल रहा.

दरअसल, दीप्ति मैच का 39वां ओवर फेंकने आईं थी. इस दौरान तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गंवा दिए थे और उसका स्कोर 150 के पार था. इस ओवर की चौथी गेंद पर दीप्ति ने अपनी बाईं तरफ एक शानदार रिटर्न कैच लिया. यह मिडल स्टंप पर फुल डिलवरी थी, जिसे इजाबेल गेज ने पुश करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने यह शॉट जल्दी खेल दिया. गेंद सीधे नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गई. इस दौरान दीप्ति ने अपनी बाई ओर छलांग लगाई और दोनों हाथों से इसे लपक लिया. दीप्ति के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी

बात अगर मैच की करें तो ब्रुक हैलिडे की 86 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबारते हुए मंगलवार को भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक महिला वनडे मैच में 232 रन तक पहुंचा दिया. तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. हैलिडे ने 96 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े. अनुभवी दीप्ति शर्मा ने तीन जबकि प्रिया मिश्रा ने दो विकेट लिए जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में ऑल आउट कर दिया.

भारतीय गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही सटीक लाइन-लेंथ से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार थ्रो पर सूजी बेट्स के रन आउट होने से भारत को पहली सफलता मिली. साइमा ठाकोर ने आठवें ओवर में लौरिन डाउन को एक रन पर पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान हरमनप्रीत ने 11वें ओवर में गेंद युवा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा को थमाई और इस गेंदबाज ने शानदार लय में चल रही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (नौ रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

शतक से चूकीं ब्रुक हैलिडे

एक छोर से सतर्कता से खेल रही सलामी बल्लेबाजी जॉर्जिया प्लिमर को प्रिया ने दीप्ति के हाथों कैच कराया. उन्होंने 67 गेंद में 39 रन बनाए. मैडी ग्रीन 15 गेंद में 19 रन बनाकर रन आउट हुई. जिससे न्यूजीलैंड ने 24 ओवर में 88 रन पर पांचवां विकेट गंवा दिया. हैलिडे को इसके बाद विकेटकीपर इजाबेल गेज (49 गेंद में 25 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर मैच में टीम की वापसी कराई. हैलिडे ने थकान हावी होने के बावजूद कुछ बड़े शॉट लगाए. वह 46वें ओवर में दीप्ति की गेंद पर राधा यादव को कैच दे बैठी. आखिरी ओवरों में लिया ताहुहू ने 14 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 232 तक पहुंचाने में मदद की.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का जलवा, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, पहुंची इस पायदान पर

यह भी पढ़ें: "मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया..." ग्लेन मैक्सवेल का विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com