
सोमवार को एम. चिन्नवास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली 8 रन से हार को आरसीबी के प्रशंसक अभी तक नहीं पचा पा रहे हैं. वैसे एक बात यह है कि चेन्नई ने इस मैच को हारने में कोई कोई कसर नहीं छोड़ी थी! एक के बाद एक करके चार लड्डू कैच टपकाए हए, तो पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरो में फैफ डु प्लेसी ने सुतली खोलकर रख दी. फैफ ने ऐसा बल्ला चलाया कि जारी संस्करण में पावर-प्ले का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया. छह ओवर में आरसीबी ने 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे. और ये ओवर खत्म होने कुछ देर बाद अगर 35वें साल में चल रहे अजिंक्य रहाणे ने सुपर कमाल न किया होता, तो एक बार चेन्नई यह मैच गंवा सकता था.
SPECIAL STORIES:
\VIRAL VIDEO देखें: बेटी जीवा की क्यूटनेस पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, धोनी टेंशन में थे और बेटी जीवा...
#IPL2023
— The Field (@thefield_in) April 17, 2023
What a great save by Ajinkya Rahane! 🫡pic.twitter.com/hT3wAEPG9d
पारी के नौवें ओवर में रवींद्र जडेजा के खिलाफ पांचवीं गेंद पर फैफ ने एक बहुत ही प्रचंड प्रहार लगाया था. यह करीब-करीब छक्के में तब्दील हो चुका था, लेकिन सीमारेखा पर फील्डिंग करते हुए रहाणे हवा में छलांग लगायी. और जब उन्होंने देखा कि उनका पैर बाउंड्री के भीतर गिर जाएगा, तो उन्होंने हवा में रहेत हुए ही गेंद को बहुत ही सुपर से ऊपर अंदाज में बाहर की ओर उछाल दिया.
One of the most crucial saves from Ajinkya Rahane. pic.twitter.com/VB8ikLnV4p
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2023
नतीजा यह हुआ कि आरसीबी को जिस शॉट से छह रन मिलने थे, उससे उसे पांच ही रन मिले. आखिर में आरसीबी आठ रन से यह हार. सोचिए कि अगर यह शॉट छक्के में तब्दील हो जाता, तो एक बार को मैच आरसीबी के पाले में हो सकता था. लेकिन रहाणे ने दिखाया कि उनका बल्ला ही नहीं बोल रहा है, बल्कि वह जरूरत पर फील्डिंग में सुपर कमाल करना भी बखूबी जानते है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं