
Venkatesh Prasad reaction on ram mandir ayodhya: वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सोशल मीडिया एक्स पर फैन के सवाल पर जिस अंदाज में जवाब दिया है उसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने फैन्स के साथ सवाल और जवाब का सत्र रखा था जिसमें एक शख्स ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक दिलचस्प अंदाज में सवाल किया जिसपर पूर्व गेंदबाज ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, शख्स ने वेंकटेश प्रसाद से पूछा कि, "उन्हें क्या लगता है 2024 में क्या होगा...." इसपर पूर्व गेंदबाज ने सीधे तौर पर लिखा, "मंदिर वहीं बनने वाला है."वेंकटेश प्रसाद के द्वारा दिए गए इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया है. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाने वाला है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यह टॉपिक इस समय काफी वायरल है. अब पूर्व गेंदबाज ने भी इस टॉपिक के संदर्भ में जवाब देकर फैन्स का दिल जीत लिया है.
Mandir wahin banne waala hai. https://t.co/Yg3mgddSTn
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 31, 2023
वहीं, सोशल मीडिया मंच एक्स पर वेंकटेश प्रसाद ने साल 2023 के टॉप 5 परफॉर्मेंस को लेकर भी रिएक्ट किया और 5 ऐसे परफॉर्मर को चुने हैं जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीत लिया. प्रसाद ने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाए गए दोहरा शतक को बेस्ट परफॉर्मेंस के तौर पर टॉप में रखा है. इसके अलावा नंबर 2 पर भारतीय पूर्व गेंदबाज ने वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड के शतकीय पारी को चुना है. वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने जिस तरह का परफॉर्मेंस किया, उसे भी वेंकटेश प्रसाद ने टॉप 5 परफॉर्मेंस की लिस्ट में जगह दी है.
वहीं, एक शख्स ने प्रसाद से टीम इंडिया को लेकर भी सवाल किया जिसपर पूर्व गेंदबाज ने अपनी राय दी है. शख्स ने प्रसाद से पूछा कि, "सर क्या आपको भी लगता है कि टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट की नई चोकर्स बन गई है, क्योंकि हम पिछले 10 सालों में लगातार 10वीं बार आईसीसी नॉकआउट हारे हैं".
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर और वकार यूनिस में कौन था सबसे खतरनाक गेंदबाज ? वसीम अकरम ने दिया जवाब
प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा, "चोकर्स नहीं, हमने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं, आखिरी सीरीज 2020-21 में 36 रन पर आउट होने के बाद, भारत ने जिस अंदाज में सीरीज में वापसी की और जीत हासिल की वह भारत के महानतम जीत में से एक है. लेकिन 11 सालों में कोई भी बड़ा टूर्नामेंट न जीत पाना निश्चित रूप से निराश करने वाला है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं