
आईपीएल 2021 (IPL 2021 Auction) के ऑक्शन में हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) को केकेआर (Kolkata Kinght Riders) ने 20 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. जिसके बाद हर कोई इस युवा तेज गेंदबाज को लेकर बात करने लगा. अब विजय हजारे ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर लिया. वैभव अरोड़ा ने लिस्ट ए में डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में हैट्रिक लेने का कमाल कर दिखाया है.
Hat-trick for Vaibhav Arora against Maharastra in Vijay Hazare Trophy - few days ago he was picked by Kolkata Knight Riders in IPL auction.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 21, 2021
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy) के एलीट ग्रुप डी के राउंड वन के मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ हिमाचल की ओर से खेल रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट लेकर अपना दमखम दिखाया.
लाइव मैच में दिखा अनोखा नजारा, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने की बाएं हाथ से बल्लेबाजी.. वायरल हुआ Video
वैभव ने लगातार तीन गेंदों पर महाराष्ट्र के तीन बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता पाई है. हालांकि वैभव शुरूआत में कापी महंगे साबित हुए लेकिन बाद में आखिरी 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी समीकरण को सुधार लिया.
We are definitely sure you're gonna rock it at #IPL2021
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 21, 2021
Vaibhav Arora #Haitaiyaar #KKR pic.twitter.com/PNW7vE9QOz
वैभव अरोड़ा ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अरोड़ा लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले हिमाचल के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अभी तक 8 फर्स्ट क्लास और 6 टी20 मैच खेले हैं. 29 विकेट उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और 10 विकेट शॉर्ट फॉर्मेट में चटकाए हैं. वैसे महाराष्ट्र की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन बनाए. महाराष्ट्र की ओर से ऋतुराज गायकवाड ने शानदार 102 रन की पारी खेली.
केकेआर ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा
शाकिब अल हसन (3.2 करोड़), हरभजन सिंह (2 करोड़), बेन कटिंग (75 लाख), करुण नायर (50 लाख), पवन नेगी (50 लाख), शेल्डन जैक्सन (20 लाख), वेंकटेश अय्यर (20 लाख) और वैभव अरोड़ा (20 लाख
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं