
संयुक्त राज्य अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया. यह पाकिस्तान के खिलाफ यूएएस की पहली जीत थी. अमेरिका ने इस जीत के साथ ही सुपर-8 के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है. ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के दौरान अमेरिका के लिए भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अमेरिकी टीम के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने सुपर ओवर में 18 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया तो उससे पहले उन्होंने पाकिस्ताव की बल्लेबाजी के दौरान 4 ओवर के अपने कोटे में 18 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए. सौरभ के इस प्रदर्शन के बाद उनकी कंपनी जिसमें वो बतौर इंजीनियर काम करते हैं, उन्होंने भी अमेरिकी टीम के जांबाजों को बधाई दी है.
पेशे से इंजीनियर सौरभ नेत्रावलकर टेक जायंट ओरेकल के लिए काम करते हैं. सौरभ नेत्रावलकर ने अपने 'कर्मचारी' के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बधाई देते हुए लिखा,"ऐतिहासिक रिजल्ट के लिए अमेरिकी क्रिकेट टीम को बधाई. टीम और हमारे अपने इंजीनियरिंग और क्रिकेट स्टार सौरभ नेत्रावलकर पर गर्व है." बता दें, पाकिस्तान के खिलआफ अमेरिकी की जीत के साथ सोशल मीडिया पर सौरभ नेत्रावलकर का लिंकेडीन प्रोफाइल तेजी से वायरल हो रहा है.
Congrats @USACricket on a historic result! Proud of the team and our very own engineering and cricket star @Saurabh_Netra #T20WorldCup https://t.co/adk6OZLide
— Oracle (@Oracle) June 7, 2024
बता दें, सुपर ओवर में सौरभ नेत्रावलकर दवाब में नहीं आए और दूसरी गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. सौरभ नेत्रावलकर अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हालांकि, 14 साल पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में भारत को हराया था और सौरभ उस टीम का हिस्सा थे. ऐसे में सौरभ ने 14 साल बाद अपना बदला पूरा किया है. उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने 2008-09 में कूच बिहार ट्रॉफी में छह मैचों में 30 विकेट लेकर घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थी. नेत्रावलकर दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 त्रिकोणीय टूर्नामेंट में आठ विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. लेकिन संभावनाओं और प्रतिभा से भरे देश में, नेत्रावलकर को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर खोजने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में सौरभ अमेरिका शिफ्ट हुए और उन्होंने अमेरिका के लिए खेलना शुरू किया.
बता दें, पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकासन पर 159 रन बनाए थे और अमेरिका को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में अमेरिकी टीम मोनांक पटेल की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में 159 रन बनाने में सफल हुई. अमेरिका के लिए एरोन जोन्स ने नाबाद 36 रन बनाए. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां अमेरिका ने 18 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान सिर्फ 13 रन ही बना पाई और मैच हार गई.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर इस एक्टर की भविष्यवाणी, बोले- भारतीय टीम पाकिस्तान को नहीं हराएगी...
यह भी पढ़ें: बाबर आजम के नाम जुड़ा वह शर्मनाक रिकॉर्ड, जिससे दुनिया का हर कप्तान भागता है दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं