विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

Asia Cup के 'Surprising Records', भारत के अनजान गेंदबाज के नाम है चौंकाने वाला कारनामा

Asia Cup: एशिया कप ( Asia Cup 2022) का आगाज 28 अगस्त से होने वाला है. एक बार फिर एशिया कप में भारत और पाकिस्तानी टीम का सामना होने वाला है.

Asia Cup के 'Surprising Records', भारत के अनजान गेंदबाज के नाम है चौंकाने वाला कारनामा
एशिया कप के कमाल के रिकॉर्ड, जिसे जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

Asia Cup: एशिया कप ( Asia Cup 2022) का आगाज 28 अगस्त से होने वाला है. एक बार फिर एशिया कप में भारत और पाकिस्तानी टीम का सामना होने वाला है. इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. बता दें कि 1984 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया था लेकिन फिर 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप की वजह से इस टूर्नामेंट के फॉर्मट में बदलाव किया गया और इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गगया. उसके बाद से टूर्नामेंट के हर सीजन को एक बार 50 ओवर और एक बार 20-20 के आधार पर खेला जाने लगा है.  2016 के एशिया कप में भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)ने की थी. भारत ने यह टूर्नामेंट जीत लिया था. इसके बाद 2018 का एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जीत हासिल की थी.

इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

अब 2022 का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. इस बार भी उम्मीद है कि भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में खिताब जीतने में सफल रहेगी. वैसे, एशिया कप में जहां सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर है तो वहीं दूसरी ओर एशिया कप में कुछ ऐसे हैरानी भरे रिकॉर्ड है जिसे जानकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. ऐसे में जानते हैं 5 ऐसे चौंकाने वाले रिकॉर्ड जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. 

1984 के एशिया कप में फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया था
आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया कप के पहले संस्करण का फाइनल नहीं खेला गया था. दरअसल , एशिया कप का पहला संस्करण राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया था जिसमें प्रत्येक टीम को हर एक दूसरे टीम से एक बार मैच खेलना था. इस संस्करण में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम को ही विजेता बनाया गया था.  ले भारत ने अपने दोनों मैच जीते थे इसलिए खिताब का हकदार भारतीय टीम को बनाया गया. श्रीलंका दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच गंवा दिए. बता दें कि 1984 का एशिया कप शारजाह में खेला गया था. 

9f68rtn8

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत को कोई भी बल्लेबाज 'डक' पर नहीं हुआ आउट
एशिया कप में वनडे फॉर्मेट के दौरान अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज डक पर आउट नहीं हुआ है, जो यकीनन हैरान करने वाली  बात है. हालांकि टी-20 फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज बरकरार नहीं रख पाए हैं लेकिन अभी भी वनडे एशिया कप में यह अनोखा रिकॉर्ड बरकरार है. वनडे, एशिया कप के वनडे फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा बार डक पऱ आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंकाई टीम 17 बार तो वहीं बांग्लादेश के 11 बल्लेबाज एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में डक पर आउट हो चुके हैं. पाकिस्तान की बात की जाए तो उनके 9 बल्लेबाज डक पर आउट हुए हैं. 

एशिया कप वनडे फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल करने वाले एक मात्र भारतीय गेंदबाज
भारत के पूर्व स्पिनर अरशद अयूब ऐसे गेंदबाज हैं जो एशिया कप में सबसे पहले भारत की ओर से 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज थे. यही नहीं अयूब ने यह कमाल पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में किया था. 1988 को ढाका में खेले गए एशिया कप के फाइनल में अरशद अयूब ने 9 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे. अयूब की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की पूरी टीम 142 रनों पर आउट हो गई थी. टीम इंडिया ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया था. बता दें कि भारत की ओर से अबतक अयूब को छोड़कर किसी दूसरे भारतीय गेंदबाज ने 5 विकेट एक पारी में नहीं चटकाए हैं.

एशिया कप में सहवाग के नाम है अनोखा रिकॉर्ड
भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम एशिया कप में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है. साल 2010 में खेले गए एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ दांबुला में खेले गए मैच में सहवाग ने 2.5 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे, सहवाग द्वारा एशिया कप में बनाया गया यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है. 

तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी है चौंकाने वाला
सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में गेंदबाजी करते हुए कुल 17 विकेट चटकाए हैं, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में 10वें नंबर पर है. वैसे, एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है. मलिंगा ने कुल 33 विकेट लिए थए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com