
जेम्स गन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सुपरमैन' जिसमें डेविड कोरेंसवेट ने सुपरहीरो का किरादर निभाया है ने अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. गन और पीटर सफ्रान के डायरेक्शन में बनी डीसी यूनिवर्स की एक नई शुरुआत मानी जा रही इस फिल्म ने भारत में अपने दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस वीकएंड सुपरमैन ने ना केवल हाल ही में रिलीज हुई 'एफ1' और 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' जैसी हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है बल्कि फिल्म ने अबतक सभी भाषाओं में मिलाकर 19 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है.
राजकुमार राव की 'मालिक', ब्रैड पिट की 'एफ1: द मूवी' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद 'सुपरमैन' ने शनिवार को अंग्रेजी स्क्रीनिंग में 32.50 प्रतिशत दर्शकों की संख्या हासिल की. बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क ने शनिवार(12 जुलाई) को देखी गई इस कमाल की बढ़त को दिखाते हुए इस परफॉर्मेंस की रिपोर्ट दी है.
डेडलाइन के मुताबिक 'सुपरमैन' को इंटरनेशनल लेवल पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर में अपनी शुरुआत में ही 21 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर लेगी. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है लेकिन डोमेस्टिक लेवल पर फिल्म की कमाई जबरदस्त रही है. वहीं अगर राजकुमार राव की मालिक की बात करें तो फिल्म ने तीन दिन में 9.61 करोड़ की कलेक्शन कर ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं