
नीदरलैंड ने रविवार को एडिलेड ओवल में चल रहे टी 20 विश्व कप के अपने आखिरी सुपर 12 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया है. प्रोटियाज की हार के साथ, टीम इंडिया आसानी से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं भारत का एक मैच अभी शेष है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने 20.0 ओवर में कुल 158/4 का स्कोर बनाया, जिसमें कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए. बदले में, दक्षिण अफ्रीका केवल 145 रन बना सका, जिसमें ब्रैंडन ग्लोवर ने नीदरलैंड के लिए तीन विकेट लिए.
नीदरलैंड ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार फील्डिंग भी की. 16वें ओवर में, जो ग्लोवर ने किया था, डेविड मिलर (David Miller) बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद को कुछ अतिरिक्त उछाल मिला जिसके चलते मिलर के बैट का ऊपरी हिस्से पर बॉल लगी और गेंद हवा में तभी रूलोफ वैन डेर मेरवे ने फिर पीछे की ओर दौड़ना शुरू किया सुंदर कैच पकड़ते हुए और मिलर को 17 रन पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को ऐसा झटका दिया जिससे टीम आखिर तक उभर नहीं पाई और मुकाबला हार गई.
इस कैच के बाद मैच का रुख पूरी तरह से बदल गया. यही कैच दक्षिण अफ्रीका की हार का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस शानदार कैच का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं