विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

करीना कपूर ने किया खुलासा, ना अभिषेक, ना संजय,इस सुपरस्टार को पसंद करती थीं करिश्मा, साथ में दीं कई हिट फिल्में, जानते हैं नाम ?

करिश्मा कपूर ने इस सुपरस्टार खान के साथ एक नहीं बल्कि 5 सुपरहिट फिल्में दी हैं और यह सुपरस्टार आज भी कुंवारा है.  

करीना कपूर ने किया खुलासा, ना अभिषेक, ना संजय,इस सुपरस्टार को पसंद करती थीं करिश्मा,  साथ में दीं कई हिट फिल्में, जानते हैं नाम ?
इस सुपरस्टार को पसंद करती थीं करिश्मा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर का आकस्मिक निधन हो गया. करिश्मा और संजय का रिश्ता 13 साल चला था और साल 2016 से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. हालांकि, संजय ने तीसरी शादी रचा ली थी, लेकिन करिश्मा ने सिंगल मदर बनने का फैसला लिया. करिश्मा ने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. एक्ट्रेस ने गोविंदा और सलमान के साथ कई हिट फिल्में दीं. वहीं, साल 2003 में घरवालों के कहने पर एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचा ली. जबकि एक्ट्रेस की शादी की पहली बात एक्टर अभिषेक बच्चन संग चली थी, जो किसी कारणवश नहीं हो सकी, लेकिन क्या आप जानते हैं इन सबसे अलग करिश्मा के दिल में कौन एक्टर बसता था.

कौन था करिश्मा कपूर का क्रश ?
दरअसल, कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा के शो में कपूर सिस्टर्स (करिश्मा और करीना) पहुंची थीं, जहां कपिल ने करीना कपूर से पूछ लिया था  कि उनकी दीदी करिश्मा का किस एक्टर पर क्रश था? इस दौरान करिश्मा के कानों पर हेडफोन लगा दिए जाते हैं और करीना खुलेआम सलमान खान का नाम लेती हैं, जिनके लिए करिश्मा का दिल धड़कता था. बता दें, करिश्मा की शादी भले ही अभिषेक से ना होकर संजय कपूर से हो गई हो, लेकिन उनके दिल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बसते थे. करिश्मा ने सलमान खान के साथ कई फिल्में बीवी नंबर 1, जुड़वां, अंदाज अपना-अपना, हम साथ-साथ हैं, दुल्हन हम ले जाएंगे और चल मेरे भाई की हैं. यह सभी फिल्में सुपरहिट हैं.
 

शादी के बाद नहीं की फिल्म
करिश्मा कपूर ने शादी के बाद सलमान खान के साथ एक भी फिल्म नहीं की. वैसे शादी के बाद एक्ट्रेस ने ज्यादा फिल्में भी नहीं की थी. करिश्मा ने साल 2003 में शादी रचाई और फिर तीन साल बाद फिल्म मेरे जीवन साथी से बॉलीवुड में वापसी की थी. इसके बाद वह फिर फिल्म डेंजरस इश्क (2012) और 12 साल बाद पिछली बार फिल्म मर्डर मुबारक (2024) में दिखीं. फिलहाल करिश्मा की झोली में कोई भी प्रोजेक्ट नहीं है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com