
Ind vs Nz Series: टीम इंडिया टी20 विश्व कप में मिली हार को भुला कर न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार आगाज के लिए कमर कस चुकी है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 मुकाबले खेलेगी. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे मुकाबले खेलेगी. ऐसे में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी. शुक्रवार को वेलिंग्टन से शुरू होने जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में दोनों ही टीमें 18 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच 6 बार आमने सामने होंगी.
टी20 मुकाबले का शेड्यूल इस प्रकार है - सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जायेगा, दूसरा टी20 मुकाबला 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई में खेला जायेगा और सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला नेपियर में 22 नवंबर को खेला जायेगा.
वनडे सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है - सीरीज का पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन और आखिरी वनडे मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होंगे.
टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. टी20 विश्व कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन आश्विन का नाम शामिल है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं -
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं-
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
यह भी पढ़े-
* Virat Kohli को लगा झटका, T20 रैंकिंग में Surya का टॉप पोजीशन बरकार
चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें कहां तक सही, जानें यहां पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं