
कुछ महीने पहले भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस को खुशी के पल दिए, लेकिन जनवरी के महीने में कंगारुओं के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में मानो भूचाल सा आ गया था. मीडिया सहित पूर्व क्रिकेटर कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग कर रहे थे, तो BCCI ने विदेशी दौरों में खिलाड़ियों के लिए 'नया प्रोटोकॉल' बना दिया. बहरहाल, अब हेड कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में आखिर क्या गलत गया, जिससे टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जीत की कगार पर थी, लेकिन हम जीत से एक सीजन से पिछड़ गए, तो हार एक बॉलर की कमी के कारण भी हुई.
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में गंभीर बोले, 'हमें सीरीज में गेंदबाज की कमी खली, तो वहां सीरीज के अहम पलों में अपनी योजना को सही तरह से अंजाम नहीं दे सके. अगर ऐसा होता, तो निश्चित तौर पर सीरीज का परिणाम हमारे पक्ष में हो सकता था.' पिछले साल नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 3-1 से मात दी.
वहीं, कार्यक्रम में केकेआर के साथ अपनी भूमिका की कमी खलने के सवाल पर गौतम ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं, तो ऐसा नहीं है क्योंकि अब मेरे कंधों पर भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जाने की कहीं बड़ी जिम्मेदारी है.' भारतीय कोच ने निजी चैनल के कार्यक्रम में विराट कोहली, रोहित सहित सीनियर खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्ते और बाकी कई अहम पहलुओं के बारे में भी विस्तार से बात की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं