
पिछले महीने पुलवामा हमले (#Pulwamaterrorattack)के बाद पाकिस्तान आम ही नहीं, बल्कि खास हिंदुस्तानियों के भी निशाने पर रहा. कई ऐसे सेलीब्रिटी रहे, जिन्होंने अलग-अलग अपील पाकिस्तान को लेकर की. जहां एक ओर बॉलीवुड ने पाक कलाकारों का पूरी तरह से बायकॉट करने का फैसला किया, तो वहीं बीसीसीआई (#BCCI) ने भी एक कदम आगे जाते हुए आतंक के जन्मदाता देशों से क्रिकेट रिश्ते ही खत्म करने की मांग कर डाली थी. हालांकि, वह बात अलग है कि आईसीसी (#ICC)ने इनसे इनकार कर दिया था. बहरहाल, अब गौतम गंभीर (#GautamGambhir) ने दुनिया के अलग-अलग देशों खासकर ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान को लेकर बहुत ही खास अपील की है.
I must say I was nervous before he returned. I am glad India got its son back!!! #Abhinanadan #AbhinanadanVarthaman pic.twitter.com/xz3XA0qElR
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 1, 2019
अब यह तो आप जानते ही हैं देश और सेना या सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर गौतम गंभीर कितने ज्यादा मुखर रहते हैं. वहीं, सभी इस बात से भी वाकिफ हैं कि हर मुद्दे पर उनकी विचारधारा कितनी स्पष्ट है. और वे कितने बेपरवाह अंदाज में अपने विचारों को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हालिया कार्रवाई और विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर भी गौतम ने अपने ट्विटर अकाउंट से लगातार ट्वीट किए थे.
यह भी पढ़ें: Spot Fixing Case: क्रिकेटर एस. श्रीसंत को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने लाइफ बैन हटाया
I'd urge each and every country to stop aids to Pakistan and most of all my second most favoured cricketing nation, Australia. India fears that your dollars are not being used for right causes #StopAidToPak https://t.co/HjfHmibUh3
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 14, 2019
अब गौतम गंभीर ने हर देश से अपील करते हुए कहा है कि वे पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय मदद को बंद करने को कहा है. इन देशों में भी गौतम ने अपने ट्वीट में खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया का जिक्र किया है. गंभीर ने साफ लिखा है कि भारत को चिंता है कि आपके द्वारा दी जाने वाली वित्तीय मदद का गलत रूप से इस्तेमाल हो रहा है.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर रविशंकर प्रसाद के विचार जान लीजिए.
यह तो पूरी दुनिया जानती है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और यह देश क्रिकेट या खिलाड़ियों को किस रूप में लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है. अब यह देखने वाली बात होगी कि गंभीर की इस अपील का ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर क्या असर होता है. या वहां का मीडिया इसे किस रूप में लेता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं