विज्ञापन

नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान जय शाह को मिला इतने देशों का समर्थन, पाकिस्तान के रोल का भी हुआ खुलासा

पाकिस्तान पिछले काफी समय से मांग कर रहा है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आना चाहिए

नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान जय शाह को मिला इतने देशों का समर्थन, पाकिस्तान के रोल का भी हुआ खुलासा
नई दिल्ली:

PCB role on Jay Shah election: कुछ दिन पहले ही ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) की हर ओर चर्चा है. और आखिर हो भी क्यों न? सिर्फ 35 साल की उम्र में आईसीसी चेयरमैन बनकर जय शाह ने अपने आप में रिकॉर्ड बना दिया. वह इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं. शाह न्यूजीलैंड के ग्रेक बार्कले के इनकार के बाद चेयरमैन चुने गए, जिन्होंने तीसरी बार अपने कार्यकाल को बढ़ाने से इनकार कर दिया. बता दें कि जय शाह इसी साल एक दिसंबर से चेयरमैन का कार्यकाल संभालेंगे. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए 16 देशों की वोटिंग होनी थी, लेकिन जय शाह के लिए वोटिंग की नौबत ही नहीं आई और  वह निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुने गए . 


रिपोर्ट के अनुसार जय शाह को नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान कुल मिलाकर 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन मिला, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रतिनिधि बस मूकदर्शक बने रहे. सूत्र के अनुसार, "पीसीबी की तरफ से कोई शब्द नहीं कहा गया. ऐसा नहीं है कि पीसीबी के वोट की जरुरत थी क्योंकि शाह के पास सदसयों से जबर्दस्त समर्थन हासिल था. लेकिन पाकिस्तान बोर्ड ने पूरी प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह मूकदर्शक 
बना रहा.

आखिर क्या चाहता है पीसीबी?

यह बहुत ही हैरानी की बात रही कि जहां दुनिया के 16 में से 15 देशों ने जय शाह को  समर्थन दिया, तो पीबीसी का रवैया ऐसा रहा कि मानो यह राजनीतिक मंच हो. एक तरफ पीसीबी भारत का  सहयोग चाहता है. उसके खिलाड़ी चाहते हैं कि भारत न केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आए, बल्कि द्विपक्षीय सीरीज के साथ ही उसे आर्थिक फायदा मिले. निश्चित तौर पर जय शाह का आईसीसी चेयरमैन बनना पाकिस्तान के हितों के लिहाज से भी अहम है, लेकिन इसके बावजूद उसका नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान चुप्पी साधे रखना हैरानी की बात है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com