
शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर (Abdul Quadir) के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में मायूसी का माहौल है. और सभी दिग्गज अपने-अपने तरीके इस लेग स्पिनर को श्रद्धांजलि भेट कर रहे हैं. कादिर के साथ बिताए गए लम्हों को भी याद कर रहे हैं. साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने करियर का आगाज करने वाले सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने भी कादिर को श्रृद्धांजलि भेंट की है. सचिन ने कादिर को याद करते हुए उन्हें विश्व के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक करार दिया, तो वहीं कादिर के कप्तान रहे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिवंगत गेंदबाज को सर्वकालिक महान लेग स्पिनरों में से एक करार दिया है. वसीम अकरम ने भी ट्विटर पर कहा कि कैसे कादिर की बात ने उन्हें भरोसा दिया.
Remember playing against Abdul Qadir, one of the best spinners of his times. My heartfelt condolences to his family. RIP. pic.twitter.com/iu03d45sJ0
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 7, 2019
अनिल कुंबले ने कादिर को ऐसा गेंदबाज बताया, जिन्होंने लेग स्पिन की कला को फिर से जीवित किया
Saddened to hear about the sudden demise of Abdul Qadir, a great exponent of legspin who revived the art. Heartfelt condolences to his family and friends.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) September 7, 2019
वहीं, अब्दुल कादिर में बहुत ही ज्यादा भरोसा जताने वाले और क्रिकेट के दिनों में उनका प्रोत्साहन करने वाले इमरान खान ने दिवंगत गेंदबाज को सर्वकालिक महान लेग स्पिनर में से एक बताया. साथ ही, इमरान ने लिखा कि कादिर एक ऐसे शख्स थे, जो ड्रैसिंग रूम के माहौल को जीविंत बनाए रखते थे.
यह भी पढ़ें: हरभजन ने नंबर-4 के लिए सुझाया इस बल्लेबाज का नाम तो युवराज ने यूं ली टीम इंडिया की चुटकी
Deeply saddened to hear of Abdul Qadir's passing. My prayers & condolences go to the family. Abdul Qadir was a genius, one of the greatest leg spinners of all time. And he was also the life of the dressing room entertaining the team with his wit & humour.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 7, 2019
उन्होंने लिखा कि कादिर के आंकड़े उनकी काबिलियत के साथ इंसाफ नहीं करते. उस दौर में डीआरएस होता, तो कादिर के विकेट भी शेन वॉर्न जितने होते
Qadir's bowling statistics do not do justice to his genius. Had he been playing cricket now with the modern DRS system, where batsmen can be given out on the front foot as well, Qadir would have gotten as many wickets as the great Shane Warne.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 7, 2019
यह भी पढ़ें: SL vs NZ, 3rd T20I: लसिथ मलिंगा हैट्रिक के बादशाह ही नहीं बने, बल्कि... VIDEO
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ट्वीट किया, "सभी ने उन्हें कई कारणों से जादूगर कहा, लेकिन जब उन्होंने मेरी आंखों में देखकर कहा कि मैं अगले 20 साल तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलूंगा तो मुझे विश्वास हो गया. वह बिल्कुल एक जादूगर थे. एक लेग स्पिनर और अपने समय के महान गेंदबाज. अब्दुल कादिर आपकी कमी खलेगी लेकिन आपको कभी भूलेंगे नहीं"
They called him the magician for many reasons but when he looked me in the eyes & told me I was going to play for Pakistan for the next 20 years, I believed him.A Magician, absolutely. A leg spinner & a trailblazer of his time. You will be missed Abdul Qadir but never forgotten
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 6, 2019
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार जान लीजिए.
कादिर 67 साल के थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 67 मैचों में हिस्सा लिया था. टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट हैं. वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं