विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

तेंदुलकर को फिर से रन बनाना शुरू करना चाहिए : बेदी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर की लंबे समय से चली आ रही खराब फार्म पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जबकि इस स्टार बल्लेबाज को फिर से रन बनाना शुरू करना होगा।
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर की लंबे समय से चली आ रही खराब फार्म पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जबकि इस स्टार बल्लेबाज को फिर से रन बनाना शुरू करना होगा। अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि उन्हें (तेंदुलकर) लोगों का सम्मान हासिल करने के लिए फिर से रन बनाना शुरू करना चाहिए।’’

यहां प्रचार कार्यक्रम के लिए आ रखे बेदी ने कहा कि टेस्ट मैच में दस विकेट लेने का मतलब दोनों पारियों में शतक बनाने जैसा है। बेदी ने पर्थ में अपने दस विकेट लेने के कारनामे को याद करते हुए कहा, ‘‘यहां तक कि तेंदुलकर जैसा बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाया, इसलिए यह बड़ी उपलब्धि है।’’

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि बंगाल के इस क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया।

बेदी ने कहा, ‘आजकल हम महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बहुत कुछ पढ़ रहे हैं लेकिन आज की क्रिकेट की नींव सौरव गांगुली ने रखी थी। उनका भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान है। धोनी शांतचित होकर उसे आगे बढ़ा रहे हैं। शांत बने रहना धोनी का सबसे बड़ा गुण है। भारतीय क्रिकेट ने हमेशा उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अब तक लगता है कि वह स्थिर है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, बिशन सिंह बेदी, Sachin Tendulkar, Bishen Singh Bedi