सचिन और अर्जुन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
इंग्लैंड की टीम अगर सचिन तेंदुलकर को भूल गई हो तो लॉर्ड्स टेस्ट से पहले वो नाम फिर से सबकी ज़ुबान पर था। दूसरे ऐशेज़ टेस्ट से पहले ख़ुद सचिन तो नहीं लेकिन, उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर इंग्लैंड के अभ्यास सेशन में मौजूद थे।
15 साल के अर्जुन तेंदुलकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ नेट्स में गेंदबाज़ी करते दिखाई दिए। अर्जुन एक लेफ़्ट-आर्म मीडियम पेसर हैं और दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज़ वसीम अकरम से कुछ टिप्स भी ले चुके हैं।
मई 2015 में एनडीटीवी से बातचीत करते हुए अकरम ने बताया था कि "अर्जुन इस वक़्त भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के किसी भी दूसरे बच्चे की तरह हैं जो अपने खेल के बारे में बहुत उत्साहित है।"
अकरम के मुताबिक़ अर्जुन मेहनती हैं। सुल्तान ऑफ़ स्विंग ने जूनियर तेंदुलकर को फ़िटनेस और कलाई की पोज़िशन के गुर सिखाए। साथ ही ये भी बताया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज़ पर अटैक कैसे करना है।
मुमकिन है कि ऐशेज़ के अगले टेस्ट के दौरान सीनियर और जूनियर तेंदुलकर दोनों लॉर्ड्स के MCC मेंबर्स स्टैंड में बैठे नज़र आएं।
15 साल के अर्जुन तेंदुलकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ नेट्स में गेंदबाज़ी करते दिखाई दिए। अर्जुन एक लेफ़्ट-आर्म मीडियम पेसर हैं और दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज़ वसीम अकरम से कुछ टिप्स भी ले चुके हैं।
मई 2015 में एनडीटीवी से बातचीत करते हुए अकरम ने बताया था कि "अर्जुन इस वक़्त भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के किसी भी दूसरे बच्चे की तरह हैं जो अपने खेल के बारे में बहुत उत्साहित है।"
अकरम के मुताबिक़ अर्जुन मेहनती हैं। सुल्तान ऑफ़ स्विंग ने जूनियर तेंदुलकर को फ़िटनेस और कलाई की पोज़िशन के गुर सिखाए। साथ ही ये भी बताया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज़ पर अटैक कैसे करना है।
मुमकिन है कि ऐशेज़ के अगले टेस्ट के दौरान सीनियर और जूनियर तेंदुलकर दोनों लॉर्ड्स के MCC मेंबर्स स्टैंड में बैठे नज़र आएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अर्जुन तेंदुलकर, इंग्लैंड, सचिन तेंदुलकर, लॉर्ड्स टेस्ट, ऐशेज़, Arjun Tendulkar, England, Sachin Tendulkar, Lord's Test, Ashes