विज्ञापन
This Article is From May 31, 2024

T20 World Cup: टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, जानिए क्या है पूरा समीकरण

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और शुरुआत में सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है.

T20 World Cup: टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, जानिए क्या है पूरा समीकरण
Team India: सुपर-8 में कौन सी टीम रहेगी किस ग्रुप में, कैसे होगा तय

ICC T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत में अब कुछ ही समय बचा है. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप के इससे पहले के संस्करण में कभी भी 20 टीमों ने हिस्सा नहीं लिया. ऐसे में इस बार का टूर्नामेंट काफी दिलचस्प होने जा रहा है. भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और टीम इंडिया उसके बाद से टी20 चैंपियन नहीं बन पाई है. फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार खिताब अपने नाम करेगी. दूसरी ओर इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन है और वो एक बार फिर खिताब अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि, इन टीमों को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के कड़ी टक्कर मिलेगी. वहीं विश्व कप की शुरुआत से पहले कई दिग्गजों ने सेमीफाइनलिस्ट को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है और अधिकतर पूर्व खिलाड़ियों की मानना है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल होगी.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फॉर्मेट अलग है. इस बार पांच-पांच करके टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप स्टेज के दौरान सभी टीमें कम से कम चार मैच खेलेंगी. ग्रुप स्टेज के दौरान जो दो टीमें अपने ग्रुप में टॉप पर रहेंगी, वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि बाकी टीमें एलिमनेट हो जाएंगी. इसके बाद सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को इन टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. सुपर-8 के बाद दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत होंगी.

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा

ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सी: वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

सुपर-8 में किस ग्रुप में रहेंगी टीमें

ग्रुप स्टेज के दौरान ही टीमों को वरियता दी गई है और उन्हें वरियता के हिसाब से ही रखा गया है. अगर यह टीमों सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करती हैं तो यह वरियता सुपर-8 चरण के लिए भी बरकरार रहेगी. उदाहरण के लिए ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका (डी1) को पहली वरियता दी गई है, जबकि श्रीलंका (डी2)को दूसरी. अगर ग्रुप स्टेज के बाद श्रीलंका अधिक अंकों के साथ पहले स्थान पर रहती है और दक्षिण अफ्रीका दूसरे पर फिनिश करती है तो भी दक्षिण अफ्रीका पहली वरियता के साथ ही सुपर-8 में जाएगी. यानि ग्रुप स्टेज के बाद अगर डी2 टीम टॉप पर फिनिश करती है तो भी उसे डी1 का स्थान नहीं दिया जाएगा. ऐसे में डी2 टीम वैसे ही मैच खेलेगी, जैसा पहले से तय किया गया है.

लेकिन अगर डी1 या डी2 में से कोई टीम क्वालीफाई नहीं कर पाती है और उनकी जगह कोई दूसरी टीम क्वालीफाई करती है तो ऐसी स्थिति में वह टीम डी1 या डी2 की जगह ले लेगी. मान लेते हैं कि डी2 टीम ग्रुप डी से सुपर-8 के लिए क्ववालीफाई नहीं कर पाती है और उसकी जगह नीदरलैंड क्वालीफाई करती है तो ऐसी स्थिति में नीदरलैंड को डी2 माना जाएगा.

अगर डी 1 टीम क्वालीफाई नहीं करेगी और डी2 क्वालीफाई करती है तो ग्रु डी से दूसरी टीम जो क्वालीफाई करेगी वो डी1 की जगह लेगी.

अगर डी1 और डी2 दोनों ही टीमें सुपर-8 में नहीं पहुंच पाती हैं तो ग्रुप डी में टॉप पर रहने वाली टीम डी1 की जगह लेगी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम डी2 की जगह ले लेगी.

ग्रुप स्टेजे के बाद दोनों टीमों को सुपर-8 के लिए चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 में पहले ग्रुप में ए1, बी2, सी1, डी2 वरियता की टीमें होंगी जबकि ग्रुप 2 में ए2, बी1, सी2 और डी1 वरियता की टीमें रहेंगी. वहीं सुपर-8 में ग्रुप स्टेज के अंकों की कोई अहमियत नहीं रह जाएगी.

टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी फाइनल में

भारतीय टीम को ग्रुप ए में पहली वरियता मिली है. अगर वह सुपर-8 में क्वालीफाई करती है तो वह 20 जून को पहला, 22 जून को दूसरा 24 जून को तीसरा मैच खेलेगी. भारतीय टीम सुपर-8 में अगर टॉप-2 में जगह बनाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. भारत अगर नॉकआउट चरण में पहुंचती है तो वह 27 जून को प्रोविडेंस गयाना में दूसरा सेमीफ़ाइनल खेलेगा. दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वह सुपर-8 स्टेज समाप्त होने के बाद अंक तालिका में टॉप पर रहे. क्योंकि नियमों के अनुसार, सेमीफाइन रद्द होने की स्थिति में सुपर आठ के बाद ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.

यह भी पढ़ें: इयान बिशप की भविष्यवाणी, बताया T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये चार टीमें

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: आयरलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही छोड़ देंगे सभी को पीछे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: