नई दिल्ली:
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बुधवार को सचिन तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई 241 रन की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया।
लारा चैंपियन्स लीग के सिलसिले में आज यहां आ रखे थे और ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी कुछ देर के लिए एक साथ भी खड़े भी रहे जिससे फिरोजशाह कोटला के दर्शक उत्साहित हो गए।
लारा से जब तेंदुलकर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला याद है जबकि सचिन ने दोहरे शतक तक पहुंचने तक एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था।’
तेंदुलकर ने उस मैच में 241 रन बनाए। यह स्टीव वा का आखिरी टेस्ट मैच भी था जो आखिर में ड्रॉ रहा। उन्होंने कहा, ‘सचिन हमेशा अलग तरह के बल्लेबाज रहे। भारतीय टीम में (राहुल) द्रविड़ और (वीवीएस) लक्ष्मण जैसे महान बल्लेबाज भी रहे हैं।’
लारा चैंपियन्स लीग के सिलसिले में आज यहां आ रखे थे और ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी कुछ देर के लिए एक साथ भी खड़े भी रहे जिससे फिरोजशाह कोटला के दर्शक उत्साहित हो गए।
लारा से जब तेंदुलकर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला याद है जबकि सचिन ने दोहरे शतक तक पहुंचने तक एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था।’
तेंदुलकर ने उस मैच में 241 रन बनाए। यह स्टीव वा का आखिरी टेस्ट मैच भी था जो आखिर में ड्रॉ रहा। उन्होंने कहा, ‘सचिन हमेशा अलग तरह के बल्लेबाज रहे। भारतीय टीम में (राहुल) द्रविड़ और (वीवीएस) लक्ष्मण जैसे महान बल्लेबाज भी रहे हैं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं