विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

''बस दवा से ज्यादा दुआ'', कैप्टन नहीं एक लीडर बनना चाहता है सूर्यकुमार यादव, VIDEO

Suryakumar Yadav Big Statement: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह कैप्टन नहीं एक लीडर बनना चाहता हैं.

''बस दवा से ज्यादा दुआ'',  कैप्टन नहीं एक लीडर बनना चाहता है सूर्यकुमार यादव, VIDEO
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Big Statement: श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम अपने पहले ही टी20 मुकाबले में 43 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान कैप्टन सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और अक्षर पटेल का प्रदर्शन सराहनीय रहा. जीत का असर इनके चेहरे पर साफतौर से देखा जा सकता था. मैच के बाद बातचीत के दौरान इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी दिल की भावनाएं जाहिर की. 

सूर्या ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''इस काम के लिए तो टाइम ही टाइम है. ये रियान पराग स्पेशल हो सकता है. मैंने उसे पहले भी करते हुए देखा है. आईपीएल में भी गेंदबाजी की है और नेट में भी. यही वजह है कि मैंने पीसी के दौरान बोला था. उसमें एक एक्स फैक्टर है. ऐसे ही बैट्समैन लोग टीच की बॉल डालते रहे तो मेरा काम काफी आसान हो जाएगा.''

उन्होंने आगे कहा, ''मैच के दौरान जो स्थिति थी उस हिसाब से टेम्पो सेट किया. हमारी बल्लेबाजी में इतनी डेप्थ है. खिलाड़ियों में स्किल है. यही वजह है कि अगर कभी अपना स्किल नहीं चला तो बाकी लोग संभाल लेंगे. मैं कैप्टन नहीं एक लीडर बनना चाहता हूं. बस दवा से ज्यादा दुआ चलती रहे तो टाइम अच्छा चलता रहेगा. यहां भी अच्छा लगा कि लोग हमें सपोर्ट कर रहे हैं.''

अक्षर पटेल से जब उनके प्रदर्शन के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, पता नहीं यह मेरे लिए परिस्थिति बन जाती है कि मैं वैसी स्थिति में आगे आ जाता हूं.'' वहीं पहले टी20 मुकाबले में 3 विकेट झटकने के बाद पराग ने कहा, ''मुझे गेंदबाजी प्यार से है.' 

बता दें पहले टी20 मुकाबले में युवा पराग ने महज 1.2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 5 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. जिसके बदौलत भारतीय टीम के एक आसान जीत हासिल करने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- W,W,W, रियान पराग तिकड़ी लेने के बाद मैदान में भर रहे थे हुंकार, सूर्या ने कहा कुछ ऐसा कि खिलखिला पड़े, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: