विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2024

Suryakumar Yadav: "हम अगले मैच में...", बांग्लादेश के खिलाफ दमदार जीत के बाद कप्तान सूर्या के बयान ने मचा दी हलचल

IND vs BAN 1st T20: पहले टी20 में बांग्लादेश को सात विकेट से रौंदकर कर टीम इंडिया ने की सीरीज की शुरआत

Suryakumar Yadav: "हम अगले मैच में...", बांग्लादेश के खिलाफ दमदार जीत के बाद कप्तान सूर्या के बयान ने मचा दी हलचल
Suryakumar Yadav on Team India win vs BAN

India vs Bangladesh 1st T20 Suryakumar Yadav: भारत ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत दर्ज की. बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 39, 16 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की. नितीश कुमार रेड्डी भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. पंड्या और नीतीश ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.

बांग्लादेश के खिलाफ जीत पर कप्तान सूर्या ने कहा

हमने बस अपने कौशल का प्रदर्शन करने की कोशिश की और हमने अपनी टीम मीटिंग में जो निर्णय लिया वह कारगर रहा. जिस तरह से खिलाड़ियों ने नए मैदान पर खेलते हुए अंदाज दिखाया और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह शानदार था. जब आप मैदान पर होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है कि किस पर गेंदबाजी करनी है. हर बार जब आपके पास एक अतिरिक्त विकल्प होता है, तो यह अच्छी बात है. आप हर नए खेल में कुछ नया सीखते हैं. हमेशा कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होती है, हम अगले खेल में बैठकर इस बारे में बात करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: