
India vs Bangladesh 1st T20 Suryakumar Yadav: भारत ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत दर्ज की. बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 39, 16 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की. नितीश कुमार रेड्डी भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. पंड्या और नीतीश ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
Hardik Pandya finishes off in style in Gwalior 💥#TeamIndia win the #INDvBAN T20I series opener and take a 1⃣-0⃣ lead in the series 👌👌
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
Scorecard - https://t.co/Q8cyP5jXLe@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uYAuibix7Q
बांग्लादेश के खिलाफ जीत पर कप्तान सूर्या ने कहा
हमने बस अपने कौशल का प्रदर्शन करने की कोशिश की और हमने अपनी टीम मीटिंग में जो निर्णय लिया वह कारगर रहा. जिस तरह से खिलाड़ियों ने नए मैदान पर खेलते हुए अंदाज दिखाया और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह शानदार था. जब आप मैदान पर होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है कि किस पर गेंदबाजी करनी है. हर बार जब आपके पास एक अतिरिक्त विकल्प होता है, तो यह अच्छी बात है. आप हर नए खेल में कुछ नया सीखते हैं. हमेशा कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होती है, हम अगले खेल में बैठकर इस बारे में बात करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं