
Suryakumar Yadav on Coach Gautam Gambhir: गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की नवनियुक्त कोच और कप्तान की जोड़ी के साथ भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में अपनी विशेष छाप छोड़ने की कोशिश करेगी. दो बार के विश्व कप विजेता गंभीर मुख्य कोच के रूप में जबकि टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार खेल के इस छोटे प्रारूप में कप्तान के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगे. गंभीर आईपीएल में कप्तान और मेंटर के रूप में काफी सफल रहे हैं. वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिनके कोच रहते हुए भारत ने अच्छी सफलताएं हासिल की थी.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav on Gautam Gambhir) ने कहा, "गौतम गंभीर के साथ मेरा रिश्ता बहुत खास है - मैंने पहली बार केकेआर में उनकी कप्तानी में खेला था, इसलिए उनके साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है और वह जानते हैं कि मैं कैसे काम करता हूं और खेल के लिए मेरी मानसिकता क्या है".
द्रविड़ के मुख्य कोच रहते हुए भारत ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में तीनों प्रारूप के फाइनल में जगह बनाई तथा गंभीर को अब इन सफलताओं को नए मुकाम पर पहुंचाना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं