SA vs IND, 4th T20I: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद को एक बेहतरीन कप्तान साबित कर दिया. सूर्या ने तिलक वर्मा (Tilak Verma) को नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराकर दिखा दिया कि उनके अंदर भी वही काबिलियत है जो धोनी (MS Dhoni) जैसे महान कप्तान में थी. दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में सूर्या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्या ने नंबर 3 पोजिशन को तिलक वर्मा (Tilak Verma) के लिए कुर्बान कर दिखा दिया कि एक बेहतरीन कप्तान की खूबी क्या होती है. सूर्या ने ऐसा कर एक फिर सभी को धोनी की याद दिला दी. बता दें कि एक समय धोनी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे में ओपनिंग करने का मौका दिया था जिसके कारण हिट मैन का करियर बदल गया था. खुद रोहित ने इस बात को कबूल किया था.
ये भी पढ़ें- SA vs IND: T20I इतिहास की 10 सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाज, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मचाया तहलका
रोहित ने पहली बार 2013 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस सीरीज में 80 के आसपास रन बनाए और फिर चैंपियन्स ट्रॉफी में कमाल का परफॉर्मेंस कर बतौर ओपनर अपनी जगह स्थापित कर दी थी. रोहित आज दुनिया के महान बल्लेबाज हैं और इसका पूरा श्रेय धोनी के फैसले को जाता है.
वहीं, अब नई पीढ़ी के भारतीय क्रिकेट में सूर्या ने भी धोनी का किरदार टीम इंडिया के लिए निभाना शुरू कर दिया है. इसका पहला उदाहरण उन्होंने तिलक को नंबर 3पर बल्लेबाजी कराकर और अपनी जगह नंबर तीन को कुर्बान करके दिया है. नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए तिलक वर्मा ने लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल मैच में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. तिलक ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि टी-20 में उन्होंने नंबर 3 की बैटिंग क्रम को अपना बना लिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में तिलक वर्मा ने शानदार शतक जमाया और 120 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक ने 47 गेंद पर 120 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. बता दें कि तिलक ने संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 210 रनों की साझेदारी निभाई. जो भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. तिलक के अलावा संजू सैमसन ने मैच में 56 गेंद पर नाबाद 109 रन बनाए. संजू ने अपनी धुआंधार पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए. टी-20 इंटरनेशनल में यह पहली बार हुआ है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है.
बता दें कि तिलक और संजू के द्वारा 210 रन की यह साझेदारी टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है और साथ ही यह किसी भी टीम द्वारा टी-20 प्रारूप में दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं