
एशेज सीरीज (Ashes 2019) में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith)बल्लेबाजी में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. सीरीज के अंतर्गत उन्होंने ओल्डट्रेफर्ड में हुए चौथे टेस्ट में (England vs Australia, 4th Test) 211 और 82 रन की पारी खेली और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 185 रन की जीत दिला दी. बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद वापसी कर रहे स्मिथ एशेज सीरीज में दोनों टीमों के बीच बड़ा फर्क पैदा कर रहे हैं. दुनियाभर के पूर्व/वर्तमान क्रिकेटरों और फैंस ने स्मिथ के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और उन्हें मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया. लेकिन जीत के दंभ में स्मिथ से ऐसी हरकत कर दी जिसने लोगों खासकर इंग्लैंड के फैंस को नाराज कर दिया. चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए स्मिथ (Steve Smith) का एक फोटो वायरल हुआ है जिसमें वे चश्मा पहने नजर आ रहे हैं.
प्रशंसकों का आरोप है कि स्मिथ ने इंग्लैंड के प्लेयर जैक लीच (Jack Leach)की नकल उतारते हुए ऐसा किया. सीरीज के तीसरे टेस्ट में लीच ने इंग्लैंड की एक विकेट की करिश्माई जीत में विजयी रन बनाया था. इंग्लैंड के मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय स्मिथ (Steve Smith) को लीच की नकल उतारते हुए लीच की तरह बाएं हाथ से 'शेडो बैटिंग' करते हुए भी देखा गया.
Steve Smith just been taking the piss out of Jack Leach by putting on glasses and shadow batting left handed in the middle of the team huddle.
— David Coverdale (@dpcoverdale) September 8, 2019
स्मिथ (Steve Smith) की यह हरकत फैंस को नागवार गुजरी. उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा उतारा. नजर डालते हैं इस बारे में लोगों के खास ट्वीट्स पर..
As always , classless in victory...
— Kaypers (@kaypers23) September 9, 2019
Feel pity. You can't buy class.
— Mark Jordan (@MarkSJordan) September 8, 2019
Jack Leach mimicked his 1* when England won a classic.
— Tom Albrighton (@tmalbrghtn) September 8, 2019
Steve Smith, a cheat, celebrated by openly mocking a fellow professional.
Some people are just classier than others. https://t.co/rFuy1JYfTH
Stay classy eh @stevesmith49 ? As far as I know, Jack Leach has never cheated to win a test match, you have,
— Not Jim White (@NotJimWhite1) September 8, 2019
So celebrate all you like, take the Piss as much as you like, but you can't buy class, and you'll never ever have class https://t.co/F36Oq2Hhyt
So Steve Smith, this “good lad” who's served his time who we're all supposed to feel sorry for and not boo, celebrated tonight by putting glasses on and taking the piss out of Jack Leach! The man is nothing but a c*%t amongst a team of pricks! #CheatingBastards
— Jonathan Merrick (@SheffieldGunner) September 8, 2019
@stevesmith49 what a rodent you are mocking @jackleach1991. The Australian cricket team hasn't changed, still poor sportsmanship as usual #TheAshes
— Jules (@jdon73) September 9, 2019
Keeping it classy I see! #Ashes2019
— BoB (@mickie1975) September 8, 2019
गौरतलब है कि एशेज के इस प्रदर्शन के बाद स्मिथ (Steve Smith) को टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli)से बेहतर बल्लेबाज माना जा रहा है. स्मिथ अब तक 67 टेस्ट 6870 रन बना चुके हैं जबकि विराट कोहली ने 79 टेस्ट में 6749 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट का औसत विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी ऊपर है. जहां स्मिथ का इस समय टेस्ट क्रिकेट का रन औसत 64.8 का है, वहीं विराट ने टेस्ट में 53.1 के औसत से 79 टेस्ट में 6749 रन बनाए हैं. वैसे टेस्ट क्रिकेट में भले ही स्मिथ को विराट पर बढ़त हासिल है लेकिन टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल में विराट उनके आगे हैं. स्मिथ का वनडे औसत 41.41 का और टी20I औसत 21.55 का है जबकि विराट ने वनडे में 60.3 के औसत से 11520 और टी20I में 49.4के औसत से 2369 रन बनाए हैं.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं