विज्ञापन

SRH vs MI: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, 17 साल में कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

Travis head creates history: ट्रेविस हेड मुंबई के खिलाफ बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन कारनामा उन्होंने बहुत ही बड़ा कर दिया

SRH vs MI: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, 17 साल में कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: कंगारू स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड
नयी दिल्ली:

Travis head makes big record: इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अभी तक आतिशी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का बल्ला चिर-परिचित अंदाज में नहीं बोला है. और वीरवार को भी वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के खिलाफ भी वह कुछ खास नहीं  कर सके, लेकिन 29 गेंदों में 3 चौकों से  सिर्फ 28 रन की पारी खेलकर भी हेड (Travis head's big record) ने वह कारनामा कर दिखाया, जो पिछले 17 सालों में उन्हें छोड़कर सिर्फ एक ही बल्लेबाज कर सका है. या कहें कि वह इकलौते विशुद्ध बल्लेबाज या ओपनर हैं क्योंकि आंद्रे रसेल तो ऑलराउंडर हैं जो निचले क्रम में खेलते हैं. जी हां, इस पारी के साथ ही ट्रेविस हेड गेंदों के लिहाज से आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस मामले में आंद्रे रसेल पहले नंबर पर हैं. चलिए आप शीर्ष 8 बल्लेबाजों का रिपोर्टकार्ड जान लीजिए: 

गेंद                   बल्लेबाज

545                  आंद्रे रसेल

575                   ट्रेविस हेड

594                 हेनरिच क्लासेन

604                 वीरेंद्र सहवाग

610                 ग्लेन मैक्सवेल

615                  क्रिस गेल

617                 यूसुफ पठान

617                सुनील नरेन

हैदराबाद के सबसे अव्वल स्कोरर

वैसे यह भी सही है कि इस सीजन में उम्मीदों के अनुसार न खेलने के बावजूद ट्रेविस हेड हैदराबाद के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. लेफ्टी बल्लेबाज ने 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 34.57 के औसत और 2 अर्द्धशतकों से 242 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 68.05 का रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: