विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 16 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी, रन चेज़...

हालाँकि अंत में हार्दिक पंड्या (5) ने आकर कुछ रन बनाया और अपनी टीम के स्कोर को 176 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्तजे ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि कगिसो रबाडा और मार्को येन्सन को 1-1 सफलता हाथ लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका टीम इस 177 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेती है? या फिर भारत की टीम इस 176 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब होती है| तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए बने रहिए इस रन चेज़ में हमारे साथ|

वहीं उनका पूरा साथ देते हुए अक्षर पटेल (47) ने भी ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए रन बनाया| जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| तभी एक रन लेने के प्रयास में अक्षर पटेल रन आउट हो गए| जिसके बाद मैदान पर आए शिवम दुबे (27) ने समझदारी के साथ खेलकर मिल रहे मौकों पर बाउंड्री लगाने लगे जबकि विराट ने भी बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| ऐसे में दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई|

टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में चला किंग कोहली का बल्ला!! जी हाँ विराट कोहली के द्वारा खेली गई 76 रनों की अर्धशतकीय पारी!! जिसके दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका टीम के सामने 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई रोहित की सेना को पहला झटका इस बार कप्तान रोहित शर्मा (9) के रूप में जल्दी लग गया| जिसके बाद मैदान पर आए ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और उसी ओवर की अंतिम गेंद पर अपना विकेट दे बैठे| हालाँकि फिर मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव (3) ने पहले तो समझदारी के साथ खेलना शुरू किया लेकिन जैसे ही उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया तो कगिसो रबाडा का शिकार बन गए| ऐसे में एक तरफ से विराट कोहली (76) ने संभलकर खेलते हुए धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे की ओर बढ़ाया और मिल रहे मौकों पर बाउंड्री लगाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट केशव महाराज बोल्ड एनरिक नॉर्तजे| आखिरी गेंद पर जड्डू का विकेट गिर गया| इसी के साथ भारत की पारी 176 रनों पर हुई समाप्त यानी अब 177 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के सामने होगा| शॉर्ट कवर्स से मिड ऑफ़ की तरफ भागते हुए केशव महाराज का एक बेहतरीन रनिंग कैच देखने को मिला जहाँ अंत में उन्हें डाईव लगानी पड़ी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई तेज़ गति की फुल गेंद पर जड्डू ने सामने की तरफ शॉट खेलना चाहा| बल्ले पर ठीक तरह से चढ़ी नहीं ये गेंद और मिड ऑफ़ की तरफ हवा में खिल गई जिसे अपने बाएँ ओर भागते हुए केशव ने बेहतरीन अंदाज़ में लपका|

19.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|

रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट डेविड मिलर बोल्ड एनरिक नॉर्तजे| एक और विकेट का पतन हुआ| शिवम दुबे 27 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं| इस बार लो फुल टॉस गेंद थी| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर से उसे सामने की तरफ खींचा लेकिन लॉन्ग ऑफ़ फील्डर की तरफ फ्लैट शॉट चला गया| डीप में मिलर तैनात थे जिन्होंने एक बढ़िया जज कैच लपका| दुबे की छोटी लेकिन इम्पैक्ट वाली पारी हुई समाप्त| 174/6 भारत|

19.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री की दरकार थी वो हासिल हो गई| इस बार जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ हीव किया| मिड ऑन फील्डर ने अपने दायें ओर डाईव लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन असफल हो गए और चौका मिल गया|

19.2 ओवर (1 रन) सटीक यॉर्कर!! बल्लेबाज़ हार्दिक ने इसे आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| मिड ऑफ़ पर उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.6 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

18.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट कगिसो रबाडा बोल्ड मार्को येन्सन| 76 रनों की शानदार पारी का हुआ अंत| मार्को येन्सन ने किया विराट कोहली का शिकार| मिस टाइम पुल शॉट की वजह से ये गेंद सीधा लॉन्ग ऑन फील्डर की गोद में चली गई जहाँ से रबाडा ने कोई ग़लती नहीं करते हुए उसे पूरा किया| शॉर्ट पिच गेंद थी| विराट ने उसे सामने की तरफ पुल किया लेकिन उछाल को परख नहीं सके| बल्ले के उपरी भाग को लगकर फील्डर की तरफ चली गई गेंद जिसे लपक लिया गया| 163/5 भारत|

18.4 ओवर (6 रन) छक्का!! स्टैंड एंड डेलिवर!!! इस बार स्लॉट में थी गेंद तो फिर उसे सामने वाले प्लाट में भेज दिया!! इस बार गेंद को सामने की तरफ मारा, टाइमिंग और ताक़त इतनी शानदार कि गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी छह रनों के लिए| विराट अब अपने आक्रामक रूप में आ चुके हैं|

18.3 ओवर (2 रन) मिस फील्ड हुई सामने की तरफ जहाँ से एक की जगह दो रन मिल गए| इस बार बल्लेबाज़ कोहली ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ पंच किया दो रनों के लिए|

18.2 ओवर (4 रन) चौका!!! चालाकी भरी बल्लेबाज़ी विराट के द्वारा| ऑफ़ स्टम्प पर पहले ही शफल कर गए थे| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला है|

18.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए| स्विंग एंड मिस! ऑफ़ स्टम्प पर चलकर काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| वाइड की मांग हुई विराट के द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे हैं|

18.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ यहाँ जिसकी वजह से अब अगली गेंद फ्री हिट होने वाली है| वाइड यॉर्कर गेंद को स्लाइस करने गए थे जहाँ बलाल चलाया और बीट हुए| इस बीच कीपर के द्वारा कैच की अपील हुई लेकिन अम्पायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया है|

17.6 ओवर (1 रन) सटीक यॉर्कर के साथ इस महंगे ओवर की हुई समाप्ति साथ ही भारत का बोर्ड पर 150 रन भी लग गया है| विराट ने इसे लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड यॉर्कर डाली गई गेंद!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ शिवम ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा किया गया| थोड़ा और बाहर होती ये हाई फुल टॉस तो नो भी मिल सकती थी|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इस बार आगे आकर विराट ने लेग साइड की तरफ शॉट खेला| डीप में उसे फील्ड किया गया, एक ही रन मिल पाया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!!! अब विराट कोहली ने अपने गियर को बदल दिया है| अब उनके बल्ले से बाले शॉट्स आने शुरू हो गए हैं| इस बार स्लोवर बाउंसर डाली गई गेंद| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| गैप मिला और बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

17.2 ओवर (2 रन) दो रन आसानी से मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की फुल गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

17.1 ओवर (6 रन) छक्का! सही समय पर विराट कोहली के बल्ले से निकला है एक महत्वपूर्ण और काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ विराट ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ सामने की तरफ हीव किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|

16.6 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है| इस बाउंड्री की भारत को सख्त दरकार थी और वो यहाँ पर हासिल हो गई है| 134/4 भारत|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ विराट कोहली का एक अर्ध शतक पूरा हुआ| इस संस्करण का पहला| रन्स तो आये हैं लेकिन अभी भी काम समाप्त नहीं हुआ है| अब चौथे गियर में बल्लेबाज़ी करनी होगी| इस हार्ड लेंथ गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजी हैं|

16.4 ओवर (0 रन) सटीक वाइड यॉर्कर!! ऑफ़ साइड पर हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिला यहाँ पर| हार्ड लेंथ गेंद पर जोर से पुल शॉट लगाया| सामने की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

16.2 ओवर (1 रन) मिस टाइम पुल शॉट!! शरीर से लगी और शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन भाग लिया गया है|

16.1 ओवर (1 रन) एक रन के साथ यहाँ भी हुई है शुरुआत!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गैप से एक रन बटोरा है|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

15.5 ओवर (4 रन) चौका! करारा शॉट मिड विकेट के ऊपर से चार रनों के लिए| काफी देर बाद आई बाउंड्री| भारत को ऐसे कुछ और शॉट्स की सख्त दरकार होगी| इस बार दुबे ने घुटना टिकाया और मिड विकेट की तरफ फ्लैट शॉट लगाया और चार रन हासिल किया है|

15.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! इस बार रूम बनाकर लेग साइड की तरफ शॉट खेला| दीप मिड विकेट पर एक टप्पा खाने के बाद फील्डर तक गई गेंद जहाँ से एक रन ही हासिल हुआ|

15.3 ओवर (1 रन) इस बार लो फुल टॉस गेंद पर स्लॉग करने गए लेकिन बल्ले के निचले भाग को लगी गेंद| शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

15.2 ओवर (0 रन) शार्प टर्न!! आगे से घूम गई गेंद और डिफेन्स को बीट करते हुए कीपर के दस्तानों में गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

15.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| इस बार फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हो गया है|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ind vs Zim: यह डेब्यू ही नहीं, एक कड़ी रेस भी है, टीम इंडिया के ये 3 नए चेहरे इन स्थापित चेहरों को देंगे कड़ी टक्कर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Ind vs Africa Final: Jasprit Bumrah turns defeat in to victory, this thundering record will always be remembered
Next Article
Ind vs Africa Final: हार को जीत में बदलने वाले को बुमराह कहते हैं, "यह रिकॉर्ड" किसी बुक में दर्ज नहीं होता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;