
Three players startd career for India: मेजबान जिंबाब्वे के खिलाफ शनिवार को हरारे में शुरू हुई पांच टी20 (T20) मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो बड़ा फैसला लेकर भविष्य की रणनीति को भी साफ कर दिया. पहले ही मैच से भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को इंडिया कैप प्रदान की. इसी के साथ भी पिछले कुछ समय से बल्ले से आग उगल रहे रियान पराग (Riyan Parag), ध्रुव जुरेल और आईपीएल के एक और स्टार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का करियर शुरू हो गया. इसी के साथ ही अगले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एक मेगा टक्कर भी शुरू हो गई क्योंकि आगाज करने वाले तीनों ही युवा स्थापित खिलाड़ियों को टक्कर देने जा रहे हैं. चलिए आप जान लीजिए कि अब मुकाबला किस-किसके बीच है.
The Debutant with his proud parents
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
The feeling of making your international Debut in presence of your family
Follow The Match https://t.co/r08h7yfNHO#TeamIndia | #ZIMvIND | @ParagRiyan pic.twitter.com/EG4NuGFrHY
1. अभिषेक vs जायसवाल/गायकवाड़
सभी ने आीपीएल के गुजरे सीजन में देखा कि यह लेफ्टी बल्लेबाज क्या करने में सक्षम है. अभिषेक ने 16 मैचों में 34.85 के औसत से 484 रन बनाए. इसमें तीन अर्द्धशतक थे, लेकिन सबसे अहम था 204.21 का स्ट्राइक-रेट, जो किसी का नहीं था. यूं तो रोहित के बाद एक छोर पर जायसवाल की जगह पक्की है, लेकिन अभिषेक यशस्वी के साथ-साथ गायकवाड़ को ही नहीं, बल्कि नंबर तीन बल्लेबाज को भी चुनौती देंगे
3. अभिषेक vs श्रेयस अय्यर/पंत
दो राय नहीं कि विराट के जाने के बाद यह भी एक बड़ा सवाल है कि नंबर तीन की जगह कौन लेगा. फिलहाल इस नंबर पर प्रबंधन ने ऋषभ पंत को फिट किया हुआ है, लेकिन जिन तेवरों के साथ अभिषेक बैटिंग कर रहे हैं, आने वाले दिनों में वह ओपनिंग के साथ नंबर तीन पर भी फिट किए जा सकते हैं. वह एक नहीं, कई खिलाड़ियों को इस नंबर के लिए चुनौती पेश करेंगे.
3. ध्रुव जुरेल vs पंत/सैमसन
भारतीय प्रबंधन का ध्रुव जुरेल को जिंबाब्वे के खिलाफ इंडिया कैप देना साफ करता है कि सेलेक्टरों ने ध्रुव के लिए लंबी रेस के दरवाजे खोल दिए हैं. और वह भविष्य की प्लानिंग में शामिल हैं. मतलब आप समझ लें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि पंत और संजू सैमसन की जगह एकदम पक्की हो चली है. इस रेस का आगाज हो गया है और आने वाले समय में जो अच्छा करेगा, वह इलेवन का हिस्सा बनेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं