विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 12 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!! दूसरी बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने अपने लिए रूम बनाया और इसे कवर्स की ओर पंच किया जहाँ से चौका बटोर लिया|

4.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद| बल्लेबाज़ स्टब्स ने इसपर आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप से सिंगल ही मिल पाया|

4.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| फील्डर ने उस गेंद को बड़े आराम से फील्ड किया है|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ को रूम मिला और उसपर घर बना लिया है| अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है|

4.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत!! इस बार स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है|

3.5 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर विराट कोहली को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

3.4 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई थी गेंद| क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं हुआ|

3.3 ओवर (1 रन) सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया है|

3.2 ओवर (2 रन) दुग्गी! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया| कुलदीप ने उसे चेज़ करते हुए रोका था|

3.1 ओवर (4 रन) आउट साइड एज और चौका!!! इस बार स्लिप फील्डर के आगे से टप्पा खाते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद जहाँ से चार रन का मौका बन गया| ऑफ़ कटर गेंद को एंगल बल्ले से थर्ड मैन की तरफ खेला जहाँ स्लिप फील्डर को गच्छा देते हुए निकल गई गेंद| स्काई ने उसपर डाईव लगाते हुए रोकना चाहा लेकिन असफल रहे हैं|

2.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑन की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|

2.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लेग स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले के करीब से होती हुई गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई| जिसके बाद पंत ने कैच की अपील किया, लेकिन अम्पायर ने नकारा| ऐसे में फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु लिया| तभी अल्ट्रा एज में देखने के बाद पता लगा कि गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|

ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

2.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड अर्शदीप सिंह| एक और विकेट का पतन हुआ है| इस बार कप्तान एडन मार्करम का विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किया है|एडन मार्करम महज़ 4 रन ही बनाकर वापिस लौट गए हैं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर जाती हुई गेंद| दूर से ही उसे छेड़ बैठे| आउट स्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर पन्त के दाएँ ओर गई जहाँ से उन्होंने कैच को अपने दस्तानों में लिया है| टीम इंडिया पूरी तरह से इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बना चुकी है| 12/2 दक्षिण अफ्रीका|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार रूम बनाकर ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! फुल लेंथ गेंद थी, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना बेहतर समझा| रन का मौका नहीं मिल सका|

1.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ एडन मार्करम ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला है!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

एडन मार्करम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

1.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह आये और विकेट लाये| टीम इंडिया ऑन फायर!! रीजा हेंड्रिक्स का खराब फॉर्म जारी| बुमराह के खाते में पहली सफलता दर्ज हुई| शानदार रिस्ट पोजीशन जस्सी के द्वारा| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बीच में टप्पा खाकर बाहर की तरफ स्विंग हुई| बल्लेबाज़ ने उसकी लाइन में आकर डिफेंड करना चाहा| गेंद ने अपना काँटा बदला और बल्ले को मिस करते हुए सीधा ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई और बूम| 7/1 दक्षिण अफ्रीका, लक्ष्य से 170 रन दूर|

1.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद पैड्स को लगकर कीपर की तरफ गई| पन्त उसे लपक नहीं पाए| ग्लव्स से लगकर दूर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर| जस्सी ने सटीक टप्पे के साथ की है शुरुआत|

दूसरे एंड से गेंद लेकर जसप्रीत बुमराह आये हैं....

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| लाजवाब शॉट हेंड्रिक्स के बल्ले से निकला है| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे| 6/0 दक्षिण अफ्रीका|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ डी कॉक ने अपना खाता खोला है!! इस बार बाहर डाली गई गेंद| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

0.4 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैकफुट पर जाकर डिफेंड करना सही समझा|

0.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया इस रन चेज़ का पहला रन!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

0.2 ओवर (0 रन) आउट साइड एज लेकिन कीपर पन्त से आगे गिर गई गेंद| स्लोवर कटर थी इस वजह से एज लगने के बाद भी कीपर तक कैरी नहीं कर पाई| दूर से ही उसे डिफेंड करने गए थे और चकमा खाए थे|

0.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| हलकी सी इन स्विंगर भी यहाँ देखने को मिली है|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
एमएस धोनी के जन्मदिन पर साथ दिखे सलमान खान, साक्षी ने पैर छूकर लूट लिया पूरा महफिल, VIDEO
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Virat Kohli Sanju Samson Shubman Gill Ruturaj Gaikwad 3 Players Who Can Replace Virat Kohli in T20 format Team India
Next Article
ये 3 खिलाड़ी लेंगे टीम इंडिया में विराट की जगह, कोहली की कतई नहीं अखरेगी कमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;