भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश के सबसे लोकप्रिय खेल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया. बीसीसीआई के इस खास कदम पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रिएक्ट किया है. गांगुली ने ट्वीट कर इसपर अपनी राय दी और बीसीसीआई के इस कदम को शानदार बताया है.
पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया और लिखा, 'आज सुबह अखबारों में देखा.. जय, रोजर, राजीव भाई, आशीष जी, देबोजीत और शीर्ष परिषद के सभी सदस्यों को इस अद्भुत कदम के लिए बधाई. महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलने को लेकर काफी प्रयास किया गया है और यह उनके प्रदर्शन में दिख रहा है..' बता दें कि बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की आपात बैठक में यह फैसला किया गया था.
Just saw it in the papers this morning .. congratulations to jay ,Roger,rajivbhai,ashishji,debojit and all the apex council members for this wonderful gesture .so much effort has gone in women's cricket and it is showing in their performance..@JayShah @BCCIWomen @BCCI
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 28, 2022
नयी व्यवस्था के तहत बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब पुरुष क्रिकेटरों के समान प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख रूपये, वनडे के लिए छह लाख और टी20 के लिए तीन लाख रूपये मैच फीस देगा. इससे पहले महिला खिलाड़ियों को प्रत्येक एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए एक लाख रुपये दिए जाते थे जबकि टेस्ट मैच की फीस चार लाख रुपये थी.
इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की लैंगिक असमानता को दूर करने की दिशा में काम कर रहा है. भारत समान वेतन की व्यवस्था लागू करने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ दूसरा देश है. (भाषा के साथ)
Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं