![ऐतिहासिक जीत देख खुद पर यकीन नहीं कर पा रहे थे पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर, कमेंट्री बॉक्स में ही चिल्लाने लगे - Video ऐतिहासिक जीत देख खुद पर यकीन नहीं कर पा रहे थे पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर, कमेंट्री बॉक्स में ही चिल्लाने लगे - Video](https://c.ndtvimg.com/2022-10/bv9u00q8_pommie-mbangwas-_625x300_29_October_22.jpg?downsize=773:435)
PAK vs Zim T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की जीत की चर्चा अभी तक थम नहीं रही है. दरअसल, जिम्बाब्वे के लिए यह जीत ऐसी है जिसे कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है. जिम्बाब्वे की इस जीत ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. बता दें कि एक तरफ जहां आखिरी बॉल तक चले बेहद रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेटर इसका जश्न मनाते हुए काफी इमोशनल हो गए थे तो वहीं दूसरी ओर इस मैच में कमेंट्री करने वाले जिम्बाब्वे पूर्व क्रिकेटर पॉमी एमबांग्वा (Pommie Mbangwa commentary) की भावनाएं भी कमेंट्री के दौरान बाहर आ गई.
बाबर आजम का 'जिम्बाब्वे' की गलत स्पेलिंग वाला पुराना ट्वीट वायरल, फैन्स ने ली जमकर मौज
दरअसल, आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पॉमी एमबांग्वा जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत के दौरान कमेंट्री करते दिख रहे हैं. उनकी कमेंट्री को देखकर और सुनकर यह समझा जा सकता है कि वो अपने देश की ऐसी ऐतिहासिक जीत का इंतेजार सालों से कर रहे थे. वीडियो में देख सकते हैं जैसे ही पाकिस्तानी बैटर रन आउट होता है वैसे ही, जिम्बाब्वे पूर्व क्रिकेटर पॉमी एमबांग्वा कमेंट्री के दौरान ही चिल्लाने लग जाते हैं और कहते हैं, 'यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी टीम ने यह मुकाबला जीत लिया है.'
जिम्बाब्वे की जीत के बाद पॉमी की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है वो अपने सीट पर से खड़े हो जाते हैं और कहते हैं. 'ओह मैन हार्ट स्टॉपिंग'. जिम्बाब्वे का यह पूर्व क्रिकेटर इमोशनल हो जाता है और कमेंट्री के दौरान कहते हैं, ओह, जिम्बाब्वे के लिए ऐतिहासिक दिन, जिम्बाब्वे ने इस मैच को खत्म कर दिया है, स्कोर बोर्ड पर महज 130 रन थे लेकिन टीम के गेंदबाजों ने पर्थ की उछालभरी पिचों पर दम दिखाया और स्पिनर सिकंदर रजा ने बीच के ओवरों में 3 विकेट निकालकर जिम्बाब्वे को जीत दिला दी. यह लाजवाब जीत है, मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं.'
बता दें कि मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रजा ने 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं