विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2019

हितों का टकराव मामला: सौरव गांगुली ने BCCI लोकपाल को जवाब भेजा, कही यह बात..

हितों का टकराव मामला: सौरव गांगुली ने BCCI लोकपाल को जवाब भेजा, कही यह बात..
Sourav Ganguly ने हितों के टकराव मामले में बीसीसीआई लोकपाल को जवाब भेज दिया है
  • कैब प्रमुख और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सलाहकार हैं सौरव
  • बीसीसीआई लोकपाल ने इस मामले में मांगी थी सफाई
  • कहा, ऐसी किसी समित‍ि का सदस्‍य नहीं जो IPL देख रही हो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB)के अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के सलाहकार सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लोकपाल और नैतिकता अधिकारी डीके जैन को अपना जवाब भेजकर स्थिति स्‍पष्‍ट की है. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान रहे सौरव ने अपने जवाब में कहा है कि उनकी दोहरी भूमिका में हितों का टकराव (conflict of interest)नहीं है जैसा तीन क्रिकेटप्रेमियों ने आरोप लगाया था. गांगुली ने कहा कि उन्होंने जस्टिस जैन को अपना जवाब 6 अप्रैल को भेज दिया है.जवाब में कहा गया है,‘दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरी भूमिका के कारण बीसीसीआई के संविधान के दायरे में कोई हितों का टकराव या व्यावसायिक टकराव नहीं है.'

सौरव गांगुली ने की चेतेश्वर पुजारा को वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर खिलाने की वकालत

गौरतलब है कि बीसीसीआई लोकपाल (ombudsman)ने गांगुली (Sourav Ganguly) को हितों के टकराव मसले पर अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा था. गांगुली इसी आईपीएल सीजन में सलाहकार की हैसियत से दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसी समिति के सदस्य नहीं है जो मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग का संगठन देख रही है. गांगुली ने कहा,‘मैं ऐसे किसी पद पर नहीं हूं. मैं न तो बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में हूं और न ही बीसीसीआई द्वारा उसके संविधान के तहत गठित किसी क्रिकेट समिति का सदस्य हूं.'

उन्होंने कहा,‘मैं किसी समिति का सदस्य होने के नाते या आईपीएल के संबंध में बीसीसीआई द्वारा गठित किसी संगठनात्मक ईकाई का सदस्य होने के नाते आईपीएल प्रशासन, प्रबंधन या उसके संचालन से नहीं जुड़ा हूं.'उन्होंने कहा,‘पहले मैं बीसीसीआई तकनीकी समिति, आईपीएल तकनीकी समिति और आईपीएल संचालन परिषद का हिस्सा था. मैंने सभी से इस्तीफा दे दिया है.'गांगुली (Sourav Ganguly) ने यह भी कहा कि वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भी किसी रूप में नहीं जुड़े हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाल के तीन क्रिकेटप्रेमियों रंजीत सील, अभिजीत मुखर्जी और भास्वती शांतुआ ने जस्टिस (सेवानिवृत) डी के जैन को अलग अलग पत्र लिखकर गांगुली की दोहरी भूमिका पर सवाल उठाये थे. (इनपुट: PTI)

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर बॉलर हैं कुलदीप और चहल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com