Sikandar Raza broke Rohit Sharma record: पहले टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ मैच जिताऊं प्रदर्शन के लिए जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खास अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
यही नहीं रजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के मामले में रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों के नाम टी20 क्रिकेट में क्रमशः 14-14 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने का कारनामा है. वहीं कल के मुकाबले के बाद रजा के नाम 15 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने का रिकॉर्ड हो गया है.
Sikandar Raza now has joint 2nd most player of the match awards in T20Is
— Cricket.com (@weRcricket) July 6, 2024
Most POTM awards in T20Is
16 - Virat Kohli
15 - Sikandar Raza
15 - Suryakumar Yadav
14 - Mohammad Nabi
14 - Rohit Sharma#ZIMvsIND
टी20 क्रिकेट में रजा के अलावा भारतीय टीम धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम भी 15 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने का खास रिकॉर्ड है. पहले स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं. कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक 16 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने हैं.
टी20 में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले खिलाड़ी
16 - विराट कोहली - भारत
15 - सिकंदर रजा - जिंबाब्वे
15 - सूर्यकुमार यादव - भारत
14 - मोहम्मद नबी - अफगानिस्तान
14 - रोहित शर्मा - भारत
पहले टी20 मुकाबले में रजा का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सिकंदर रजा के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पहले अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 17 रन की छोटी मगर बेशकीमती पारी खेली. वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो 4 ओवरों में 25 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाकर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें- Asia Cup T20 2024: मंधाना, शेफाली और हरमनप्रीत जैसी धुरंधरों से सजी 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं