विज्ञापन

IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल की सुनामी, एक दो नहीं बल्कि तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Shubman Gill record in Test: एजबेस्टन टेस्ट मैच में कैप्टन गिल ने इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाने में सफल रहे.

IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल की सुनामी, एक दो नहीं बल्कि तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Shubman Gill का ऐतिहासिक कारनामा
  • शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में 269 और 161 रन की पारियां खेलकर नया रिकॉर्ड बनाया है
  • गिल एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने
  • वह टेस्ट क्रिकेट में 400+ रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं
  • गिल अपने पहले दो टेस्ट मैचों में 500 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill record in Test: बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद गिल ने दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली, गिल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ही टेस्ट में शतक औऱ दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बने तो वहीं, उनके नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं. गिल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में  टेस्ट मैच में 400+ रन बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर गिल ने ब्रायन लारा और  मार्क टेलर जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है. गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में कुल 430 रन बनाने का कमाल किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

टेस्ट मैच में 400+ रन बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज

25 साल- शुभमन गिल
33 साल - मार्क टेलर
34साल- ब्रायन लारा
36 साल - कुमार संगकारा
37 साल- ग्राहम गूच

इतना ही नहीं शुभमन गिल सबसे कम मैच खेलकर टेस्ट मैच में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. गिल ने केवल 34 टेस्ट मैच में इस कारनामे को अंजाम देने में सफलता हासिल कर ली है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि गिल के बाद जिस बल्लेबाज ने कम मैच खेलकर 400 + का स्कोर एक टेस्ट मैच में किया है वह बैटर इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए 79 टेस्ट मैच खेले थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

टेस्ट मैच में 400+ रन बनाने में लगे सबसे कम मैच

34 - शुभमन गिल*
79 - ग्राहम गूच
98 - मार्क टेलर
106 - ब्रायन लारा
122 - कुमार संगकारा

इसके साथ ही गिल अपने पहले दो टेस्ट मैचों में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा है. 

कप्तान के तौर पर 4 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा टेस्ट रन (Most Test Runs after 4 innings as Captain)

585: शुभमन गिल
458: मार्वन अटापट्टू
449: विराट कोहली
429: सुनील गावस्कर
393: ग्रीम स्मिथ
367: स्टीव स्मिथ

पहले दो टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

585* - शुभमन गिल
449 - विराट कोहली
429 - सुनील गावस्कर
367 - स्टीव स्मिथ

Latest and Breaking News on NDTV

भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज (एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज)

बता दें कि शुभमन गिल, सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय और  दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं, गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 124 और 220 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गिल और गावस्कर के साथ-साथ डग वाल्टर्स, लॉरेंस रो, ग्रेग चैपल, ग्राहम गूच, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा और मार्नस लाबुशेन ने इस कमाल के करानामे को अंजाम दिया है. (Shubman Gill scores 200 and 100 in same Test)

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा एक ही टेस्ट में 250  से ज्यादा और 150 रन. से ज्यादा का स्कोर करने वाले गिल. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज हैं .

टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट दिया है. बता दें कि भारतीय टीम एजबेस्टन में अबतक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. ऐसे में अगर भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही पहली बार इस मैदान पर जीत हासिल करने में सफल रहेगी. बता दें कि भारत ने पहली बार टेस्ट मैच में 1000 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. टीम इंडिया ने 1014 रन एजबेस्टन टेस्ट मैच में बनाए, 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com