विज्ञापन

Shubman Gill vs Virat Kohli: कोहली vs गिल, 138 इंटरनेशनल पारियों के बाद किसमें कितना है दम!

Shubman Gill vs Virat Kohli: शुभमन गिल को विराट कोहली का उत्ताधिकारी माना जाता है. ऐसे में जानते हैं 138 इंटरनेशनल पारियों के बाद कोहली और गिल में से किस बल्लेबाज का रिकॉर्ड बेहतर है. 

Shubman Gill vs Virat Kohli: कोहली vs गिल, 138 इंटरनेशनल पारियों के बाद किसमें कितना है दम!
Shubman Gill vs Virat Kohli record After 138 international innings
  • भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 310 रन बनाए, शुभमन गिल ने शतक बनाया
  • गिल का यह लगातार दूसरा टेस्ट शतक है, पहले उन्होंने लीड्स में 147 रन बनाए थे
  • गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 138 पारियों में 16 शतक लगाए हैं
  • विराट कोहली ने भी 138 पारियों में 16 शतक बनाए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill vs Virat Kohli: भारत-इंग्लैंड के बीच बुधवार से बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट खोकर 310 रन पहुंचाने का काम किया.  यह बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक है. इससे पहले गिल लीड्स में 147 रन जड़ चुके थे. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में शतक के साथ शुभमन गिल साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में चार शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 138 पारियों में कुल 16 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. बता दें गिल को कोहली का उत्ताधिकारी माना जाता है. ऐसे में जानते हैं 138 इंटरनेशनल पारियों के बाद कोहली और गिल में से किस बल्लेबाज का रिकॉर्ड बेहतर है. 

Latest and Breaking News on NDTV

138 इंटरनेशनल पारियों के बाद शुभमन गिल का कैसा है रिकॉर्ड !

गिल ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 138 पारियां खेली है इस दौरान भारतीय कप्तान ने 45.20 की औसत के साथ 5,515  रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. गिल के नाम इस दौरान 16 शतक दर्ज है.

Latest and Breaking News on NDTV

विराट कोहली  का 138 इंटरनेशनल पारियों के बाद कैसा था रिकॉर्ड !

वहीं, किंग कोहली के  पहले 138 इंटरनेशनल पारियों के रिकॉर्ड  को देंखे तो भारत के दिग्गज विराट ने  45.47 की औसत के साथ 5,503 रन बनाए थे जिसमें कोहली ने भी 16 शतक लगाए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

किसमें कितना है दम- Shubman Gill vs Virat Kohli (कोहली बनाम शुभमन गिल)

दोनों के 138 इंटरनेशनल पारियों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो दोनों के आंकड़े लगभग एक जैसे हैं. इसका सीधा सा मतलब है कि विराट कोहली के बाद भारत को एक और बड़ा बल्लेबाज मिल गया है जो आने वाले समय में कोहली का रिक्ट हुआ स्थान भर सकता है. 

गिल ऐसा कमाल करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

शुभमन गिल ने इस साल फरवरी में दो शतक जड़े थे. यह शतक वनडे फॉर्मेट में आए थे. उन्होंने 12 फरवरी को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई में नाबाद 101 रन जड़े. गिल जुलाई 2024 के बाद से अब तक भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com