
Shubman Gill vs Shaheen Afridi: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गिल और रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े, रोहित 49 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं गिल ने 52 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. बता दें कि आजके मैच में दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. खासकर शुभमन गिल ने जिस अंदाज में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खिलाफ अंदाज दिखाया उसने महफिल ही लूट ली, गिल ने शाहीन के खिलाफ 24 रन बनाए. शुभमन ने शाहीन की 12 गेंदों पर 6 बाउंड्री लगाए और जमकर रन बरसाए. हालांकि बाद में शाहीन ने ही गिल को अपनी स्लो गेंद पर चकमा देकर आउट किया. लेकिन इससे पहले तक शुभमन ने जो धमाका किया उसने फैन्स का दिल जीत लिया.
Shubman Gill before the match 😂🤩#INDvsPAK #ShubmanGill pic.twitter.com/HM0ZMqI997
— 𝘈 (@ItsAayan_69) September 10, 2023
गिल ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. भारतीय ओपनर ने 111.54 की स्ट्राइक से रन बनाकर धमाका कर दिया. बता दें कि इससे पहले वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल शाहीन, हारिस रऊफ और नसीम शाह के खिलाफ थोड़े असहज दिखे थे लेकिन इस बार गिल ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ धमाका करके महफिल जमा दिया. गिल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसे देखकऱ फैन्स सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करते हुए नजर आए.
Shaheen Afridi after his first spell against Shubman Gill and Rohit Sharma #INDvsPAK pic.twitter.com/euYCP6dKeV
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) September 10, 2023
वहीं, मैच के बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लोकेश राहुल की वापसी हुई है। पीठ में जकड़न के कारण श्रेयस अय्यर इस मैच में नहीं खेलेंगे . पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया हैच
Shubman Gill smashing Shaheen Afridi in Asia cup right now!#INDvsPAK pic.twitter.com/alDbYVG1tq
— Vishal Verma (@VishalVerma_9) September 10, 2023
Shubman Gill owns Shaheen Afridi😎 pic.twitter.com/jGofbxUT8j
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) September 10, 2023
भारत के खिलाफ पाकिस्तान XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , हारिस रऊफ
भारतीय XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं