
- शुभमन गिल ने कहा कि पांचवां टेस्ट जीतकर अगर टीम टेस्ट सीरीज बराबर करने में सफल हुई तो यह बड़ी उपलब्धि होगी,
- गिल ने कहा कि कप्तान के रूप में अपने पहले दौरे से वे अधिक समझदार होकर लौटेंगे और उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.
- उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति को मेजबान टीम के लिए महत्वपूर्ण नुकसान बताया है.
India vs England 5th Test, Shubman Gill Statement: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बराबर करना 'बड़ी उपलब्धि' होगी और वह कप्तान के रूप में अपने पहले दौरे से कहीं अधिक समझदार होकर लौटेंगे. बदलाव के दौर से गुजरने के बावजूद भारत ने सीरीज में कड़ी टक्कर दी है और अगर टीम मुश्किल लम्हों में थोड़ा बेहतर करती तो लीड्स और लॉर्ड्स में जीत दर्ज करती. सीरीज के अंतिम मैच से पहले गिल ने पिछले 50 दिन में टीम के कप्तान के रूप में अपने समय पर विचार किया.
'सीरीज बराबर करना होगी बड़ी उपलब्धि'
ओवल टेस्ट की पूर्व संध्या पर गिल ने कहा,"यह बहुत रोमांचक रहा है. आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मैं यहां हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं. यह सीरीज मेरे लिए सीखने का एक बड़ा जरिया रही है. कुछ चीजें आप केवल अनुभव से ही सीख सकते हैं और मैंने इन चार मुकाबलों से बहुत कुछ सीखा है."
शुभमन गिल ने आगे कहा,"अगर आप देखें कि हमने किस तरह का क्रिकेट खेला है तो सीरीज में हमारी स्थिति को देखते हुए कभी-कभी स्कोरकार्ड इसका निर्धारण नहीं करता. हमने जो भी मैच खेले हैं, उनमें चार दिन के क्रिकेट के बाद यह तय करना बहुत मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी." गिल ने कहा,"अपेक्षाकृत युवा टीम के साथ भारत से बाहर आकर सीरीज बराबर करना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी."
मैच से पहले पिच सीरीज की अन्य सभी पिच से अधिक हरी दिख रही है और दोनों टीम को उम्मीद है कि पिच से गेंद को मूवमेंट मिलेगी. इंग्लैंड ने पहले ही मैच के लिए चार तेज गेंदबाजों के नाम तय कर लिए हैं जबकि भारत अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है.
स्टोक्स का ना होना, इंग्लैंड के लिए नुकसान
गिल ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो चीजों को अंजाम तक पहुंचाते हैं और मेजबान टीम को ओवल में उनकी बहुत कमी खलेगी. भारतीय कप्तान ने कहा,"इंग्लैंड के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा नुकसान. मुझे लगता है कि वह जब भी गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो वह हमेशा चीजों को दिलचस्प बना देते हैं. वह हमेशा कुछ ना कुछ कर दिखाते हैं. इसलिए उनके नजरिए से मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से उनके लिए नुकसान है."
सुंदर का किया बचाव
गिल ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी ने ऑलराउंडरों के चयन और आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करने के टीम के रुख को सही साबित किया है. शार्दुल ठाकुर ने मैनचेस्टर में सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की लेकिन पहली पारी में महत्वपूर्ण 41 रन बनाए. गिल ने कहा कि वाशिंगटन को पहली पारी में बहुत देर से गेंदबाजी के लिए उतारा गया और जब कोई छह गेंदबाजों के साथ खेल रहा हो तो ऐसा अक्सर होता है.
गिल ने कहा,"जैसा कि मैंने सीरीज में महसूस किया है, जैसे कि पिछले मैच में, बहुत से लोगों को भी लगा कि वाशिंगटन को गेंदबाजी के लिए पहले आना चाहिए था जो एक सही बात है. लेकिन कभी-कभी जब आप मैदान पर होते हैं, जब पारी की शुरुआत में दो स्पिनर गेंदबाजी करते हैं तो तेज गेंदबाज लगभग आठ से दस ओवर के लिए खेल से बाहर हो जाते हैं."
यह भी पढ़ें: WCL 2025: भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच रद्द, आयोजकों की तरफ से आया अपडेट, फाइनल में पहुंची ये टीम
यह भी पढ़ें: अब ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, दौरे के लिए टीम का ऐलान, ऐसा है पूरा शेड्यूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं