विज्ञापन

IND vs ENG: कोहली की बादशाहत खत्म, शुभमन गिल बने 'एशिया' के नए किंग, ऐसा कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Shubman Gill Creates History: शुभमन गिल (Shubman Gill)  ने इतिहास रच दिया है. गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान शानदार शतकीय पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है.

IND vs ENG: कोहली की बादशाहत खत्म, शुभमन गिल बने 'एशिया' के नए किंग, ऐसा कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Shubman Gill Creates History in Test
  • शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में अपने करियर का सातवां शतक बनाया
  • गिल इंग्लैंड में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले सबसे युवा एशियाई कप्तान बने
  • गिल 26 वर्ष से कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज हैं
  • ग्रीम स्मिथ ने 25 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड में बतौर कप्तान दो शतक बनाए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill record in Test: एजबेस्टन टेस्ट मैच (IND vs ENG, 2nd Test) में शुभमन गिल (Shubman Gill)  ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए लेकिन उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है जिससे वो एशियाई क्रिकेट के नए किंग बन गए हैं. बता दें कि गिल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जमाया. ऐसा करते ही गिल इंग्लैंड में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले सबसे युवा एशियाई कप्तान बन गए हैं. बता दें कि इतना ही नहीं गिल 26 साल की आयु से पहले यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई और पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं. बता दें कि ग्रीम स्मिथ 25 साल की आयु में इंग्लैंड की धरती पर बतौर मेहमान कप्तान के रूप में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने यह उपलब्धि (22 साल 180 दिन की आयु में)  हासिल किया था.  ​​स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड दौरे में कप्तान के रूप में लगातार दो दोहरे शतक बनाए थे. पाकिस्तान के जावेद बुर्की 25 साल की आयु में इंग्लैंड में एक शतक लगाने वाले एकमात्र एशियाई कप्तान थे. दरअसल, इस समय गिल की उम्र 25 साल और 297 दिन है. (शतक लगाने वाले दिन तक).

 25 या उससे कम उम्र के मेहमान कप्तान जिन्होंने इंग्लैंड में ठोका है सबसे ज्यादा शतक (Visiting Captains With Most 100s in England Aged 25 Or Lower)

मेहमान कप्तानशतक 
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)2
शुभमन गिल (भारत)2
जावेद बुर्की (पाकिस्तान)1
बिली मर्डोक (ऑस्ट्रेलिया)1
Latest and Breaking News on NDTV

विराट कोहली की बादशाहत खत्म

जिस अंदाज में गिल ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में अपनी शुरुआत की है उससे कहीं न कहीं यह साबित होता है कि पंजाब का यह शेर ही कोहली का असली उत्ताधिकारी है. 

एजबेस्टन, बर्मिंघम में टेस्ट में पचास से अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

2 - एमएस धोनी (2 पारी)
2 - विराट कोहली (2 पारी)
1* - शुभमन गिल (1 पारी)

लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले कप्तान

गिल अब उन महान कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने का कमाल दर्ज हो. गिल ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं  वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं. गिल से पहले ऐसा कमाल विजय हजारे (1951-52 में दिल्ली और ब्रेबोर्न) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990 में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड) में करने में सफल रहे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com