विज्ञापन

भारत -पाक मैच से पहले एक दूसरे से भिड़े शोएब अख्तर - हरभजन सिंह, 'ग्रेटेस्ट राइवलरी' का रोमांच पहुंचा चरम पर

Shoaib Akhtar vs Harbhajan Singh Clash Viral: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराकर खिताब जीता था. इस बार भारतीय टीम उस हार का बदला लेने 23 फरवरी को मैदान पर उतरेगी.  

भारत -पाक मैच से पहले एक दूसरे से भिड़े शोएब अख्तर - हरभजन सिंह, 'ग्रेटेस्ट राइवलरी' का रोमांच पहुंचा चरम पर
Shoaib Akhtar vs Harbhajan Singh

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाने वाला है. इस ग्रेटेस्ट राइवलरी मैच से पहले शोएब अख्तर और हरभजन सिंह ने रोमांच को बढ़ा दिया है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए नजर आए हैं. दोनों ने ILT20 2025 के फाइनल से पहले मज़ाक-मज़ाक में एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. ऐसे कर दोनों ने भारत-पाक मैच के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया है. 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है, दो हफ़्ते पहले से ही भज्जी और अख्तर मजाक में भी एक दूसरे के सामने आकर फैन्स को ग्रेटेस्ट राइवलरी से पहले रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है. शोएब अख्तर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

बता दें कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है. यही कारण है कि भारत-पाक मैच को  क्रिकेट जगत में ग्रेटेस्ट राइवलरी के नाम से भी जाना जाता है. अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर भी भारत-पाक मैच को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री रीलीज हुई है जिसका नाम 'भारत-पाक द ग्रेटेस्ट राइवलरी है'. 

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी भी खेला जाने वाला है. उससे पहले अख्तर और हरभजन ने इस वीडियो को बनाकर फैन्स को पुरानी यादों में जाने का मौका दिया है. बता दें कि जब भज्जी और अख्तर खेला करते थे तो भारत-पाक मैच के दौरान दोनों एक दूसरे को लगातार स्लेजिंग किया करते थे और फैन्स के रोमांच को चरम पर पहुंचा देते थे. लेकिन अब वर्तमान क्रिकेट में भारत-पाक के खिलाड़ियों के बीच उस तरह की तीखी बहस देखने को नहीं मिल रही है जिसे फैन्स मिस कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: