विज्ञापन

''सिर्फ एक मां...'', शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां के लिए जो कहा है, उसे हर किसी को पढ़ना चाहिए

Shoaib Akhtar Pays Ultimate Tribute To Neeraj Chopra Mother: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां की जमकर सराहना की है.

''सिर्फ एक मां...'', शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां के लिए जो कहा है, उसे हर किसी को पढ़ना चाहिए
शोएब अख्तर और नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी

Shoaib Akhtar Pays Ultimate Tribute To Neeraj Chopra Mother: पेरिस ओलंपिक के दौरान इस बार पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा काफी रोमांचक रही. फाइनल मुकाबले में इस बार पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम और भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बीच जबर्दस्त स्पर्धा देखने को मिली. यहां 27 वर्षीय नदीम ऐतिहासिक थ्रो करते हुए बाजी मारने में कामयाब रहे. वहीं नीरज चोपड़ा का भी प्रदर्शन आला दर्जे का रहा और वह सिल्वर मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे. मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों की मां ने अपने बच्चों के बारे में बयान दिया. इसके अलावा विपक्षी खिलाड़ी को लेकर भी उन्होंने अपनी भावना जाहिर की जो लोगों के दिल को भा गई. 

भारत में खेल प्रेमियों को नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वह चूक गए. जिसके बाद देशवासी थोड़े निराश नजर आए. हालांकी, उनकी मां सरोज देवी को कोई अफसोस नहीं था. उन्होंने कहा हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड जैसा ही है. इसके अलावा उन्होंने अरशद को लेकर जो बात कही. वह भारतीय लोगों के साथ-साथ पाकिस्तानी आवाम को भी भा गई. उन्होंने कहा, ''अरशद नदीम भी उनके बेटे जैसे ही हैं.'' 

नीरज के मां की तरफ से की गई इस टिप्पड़ी ने हर किसी को भावविभोर कर दिया. पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी सरोज देवी के बयान से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए अपने मन का विचार साझा किया है. पूर्व क्रिकेटर ने लिखा है, ''गोल्ड जिस का है, वो भी हमारा ही लड़का है. ये बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है. अद्भुत.''

क्या कहा था नीरज की मां ने?

फाइनल मुकाबले के बाद एएनआई संग हुई बातचीत के दौरान सरोज देवी ने कहा था, "हम सिल्वर मेडल से खुश हैं. जिसने गोल्ड मेडल जीता (अरशद नदीम) है. वह भी मेरा बच्चा है.''

यह भी पढ़ें- 128 साल बाद ओलंपिक में हो रही है क्रिकेट की वापसी! रिकी पोंटिंग ने उसके प्रभाव पर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN 1st Test: टॉस में बांग्लादेश ने मारी बाज़ी, आखिर क्यों पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे कप्तान रोहित और शांतो
''सिर्फ एक मां...'', शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां के लिए जो कहा है, उसे हर किसी को पढ़ना चाहिए
Who is a better off spinner between Nathan Lyon and Ravichandran Ashwin Saqlain Mushtaq react on it
Next Article
Who is a Better : अश्विन और नाथन लियोन में कौन है बेहतर स्पिनर, सकलैन मुश्ताक ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com