विज्ञापन

'अगर वो मेरे से...', ILT20 के दौरान शोएब अख्तर का चला कोचिंग क्लास, सचिन तेंदुलकर को लेकर कह दी ये बात

Shoaib Akhtar on Sachin Tendulkar: ILT20 का आगाज 11 जनवरी को हुआ था जिसका फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा

'अगर वो मेरे से...', ILT20 के दौरान शोएब अख्तर का चला कोचिंग क्लास, सचिन तेंदुलकर को लेकर कह दी ये बात
Shoaib Akhtar on Sachin Tendulkar ILT20

Shoaib Akhtar on Sachin Tendulkar On Drive Shot: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो सचिन तेंदुलकर के शॉट सेलेक्शन को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं, टीम इंडिया के महान बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपने खास शॉट सेलेक्शन खासकर कवर ड्राइव के लिए उनकी हमेशा प्रशंसा होती रही है.

ILT20 का आगाज 11 जनवरी को हुआ था जिसका फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. अख्तर ने कहा की सचिन और मेरा ऑन ड्राइव यार, मैं सचिन को समझाता था की आप लेट आया करें और पीछे वाले पैर को आप फॉलो थ्रू में लाये, इसके बाद उनके साथ मौजूद सबा करीम ने मजाकिया अंदाज़ में कहा की अगर सचिन आपके जैसा फॉलो थ्रू में आते तो उनके 30 हज़ार रन होते. इसके बाद अख्तर ने कहा की सचिन अगर आप मेरे से ऑन ड्राइव सिख लेते तो आप जल्दी कर जाते थे और वो चौका जाता था, आपको मेरा फॉलो थ्रू फॉलो करना चाहिए था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com