Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ पाकिस्तान (India vs Pakistan) को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में औसत रही जिसके कारण पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बता दें कि इसके बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी. भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhar) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर निशाना साधा है. अख्तर ने माना है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी करते दिखे. इतना ही नहीं अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि बाबर (Babar Azam) को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आनी चाहिए थी. उनका ओपनिंग करना एक गलत फैसला रहा.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा, 'बाबर को पारी की शुरुआत करने के बजाय नंबर 3 पर आना चाहिए था. अगर रिजवान रन-ए-बॉल खेलेंगे तो जाहिर तौर पर क्या होगा? पहले 6 ओवर में 19 डॉट बॉल. अगर आप इतनी सारी डॉट बॉल खेलेंगे तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.'
उन्होंने अपने बयान में कहा, 'यह दोनों कप्तानों द्वारा खराब चयन था, दोनों ने गलत टीमों को चुनने की कोशिश की. भारत ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा तो पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद को चौथे नंबर पर रखा, इफ्तिखार या किसी का अनादर नहीं, लेकिन मैंने यह कई बार कहा है. बाबर आजम को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए, इसके बजाय, उन्हें नंबर 3 पर आकर पारी को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए.'
बता दें कि भारत के खिलाफ मैच में बाबर को भुवनेश्वर कुमार ने आउट करने का कमाल किया. बाबर मैच में केवल 10 रन ही बना सके, दूसरी ओर रिजवान ने 42 गेंद पर 43 रन बनाए जिन्हें हार्दिक पंड्या ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं