विज्ञापन

SAUR vs DEL: रवींद्र जडेजा का गेंद से जलवा, कर दिए ये 4 बड़े कारनामे, इस एक के तो कहने ही क्या

Ravindra Jadea becomes POM: ऑस्ट्रेलिया दौरा भले ही जैसा भी रहा हो, लेकिन जडेजा हार मानने को राजी नहीं हैं

SAUR vs DEL: रवींद्र जडेजा का गेंद से जलवा, कर दिए ये 4 बड़े कारनामे, इस एक के तो कहने ही क्या
Ravindra Jadeja,s big record: घरेलू प्रदर्शन के साथ ही जडेजा फिर से सुर्खियों में हैं
नई दिल्ली:

Ravindra Jadeja player of the match: हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हार के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भले ही ऑलोचकों के निशाने पर रहे हों, लेकिन दिल्ली के खिलाफ राजकोट में शुक्रवार को मिली सौराष्ट्र को मिली 10 विकेट से जीत में इस ऑलराउंडर ने दिखाया कि वह हार मानने को बिल्कुल भी राजी नहीं हैं. जडेजा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 मिलाकर मैच में कुल 12 विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच बने, लेकिन इससे इतर इस प्रदर्शन ने उन्होंने 6 ऐसे बड़े कारनामे कर डाले, जो घरेलू क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी को बमुश्किल ही हासिल होते हैं.

वास्तव में पंत की टीम को पानी पिलाने वाली यह जीत जडेजा को अपने करियर में हमेशा याद रहेगी. चलिए आप जडेजा के उन 6 कारनामों पर नजर दौड़ा लें, जो इस खिलाड़ी का स्तर बयां करने के लिए काफी हैं. 

1. जडेजा ने मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट चटकाए. इसी के साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए. 

2. इस प्रदर्शन के साथ ही जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में भी अपने दो सौ विकेट पूरे किए. साथ ही, सौराष्ट्र टीम के लिए भी अब उनके दो सौ विकेट हो गए हैं. 

3. इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह कुल मिलाकर 36वां  मौका रहा, जब जडेजा ने पारी में पांच विकेट चटकाए. 

4. इस मैच के साथ ही यह रणजी ट्ऱॉफी में लगातार तीसरा मौका रहा, जब जडेजा ने पारी में पांच विकेट लिए. gn

कुल मिलाकर जडेजा के ये चारों कारनामे बहुत बड़े हैं, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 550 विकेट पूरे करना बताता है कि यह खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में क्या स्तर है. वहीं, इस कारनामे से उन्होंने यह भी संदेश देने की कोशिश की है कि वह अभी चूके बिल्कुल भी नहीं हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com