विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2024

IND vs NZ: सरफराज खान का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 71 साल के बाद भारतीय क्रिकेट में रचा गया इतिहास, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Sarfaraz Khan record, सरफराज खान ने इतिहास रच दिया है. सरफराज भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 150 रन दर्ज है.

IND vs NZ: सरफराज खान का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 71 साल के बाद भारतीय क्रिकेट में रचा गया इतिहास, विश्व क्रिकेट भी चौंका
Sarfaraz Khan record in Test, IND vs NZ

Sarfaraz Khan record in Test: सरफराज खान ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. सरफराज भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट की पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. बेंगलुरु टेस्ट (IND vs NZ, 1st Test) की पहली पारी में सरफराज 0 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, अब दूसरी पारी में सरफराज 150 की पारी खेलने के बाद आउट हुए. ऐसा कर सरफराज ने  माधव आप्टे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. माधव आप्टे ने साल 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में नाबाद 163 रन की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन के लाइव अपडेट्स

एक ही टेस्ट में 0 और 150 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

0 और 163* - माधव आप्टे बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953
152 और 0 - नयन मोंगिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 1996
0 और 150 - सरफराज खान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

सरफराज ने अपने चौथे टेस्ट मैच में शतक जमाने का कमाल किया है. सरफराज के सामने कीवी टीम के गेंदबाज पूरी तरह से औसत नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज ने पहले विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की फिर ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रनों की पार्टनरशिप की 

IND vs NZ: "इंडिया 3-0 से भी...", शोएब अख्तर ने भारत की जीत को लेकर सहवाग से पूछा सवाल, वीरू ने ताल ठोककर दिया ये बयान

बता दें कि सरफराज और पंत की पारी ने भारत को न्यूजीलैंड पर लीड दिलाने का काम किया है. एक समय भारतीय टीम 356 रन न्यूजीलैंड से आगे थी. लेकिन कोहली के 70 और सरफराज के ऐतिहासिक पारी ने अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड दिला दी है. सरफराज ने अपनी 150 रनों की ऐतिहासिक पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए. सरफराज को टिम साउदी ने आउट किया. बता दें कि भारतीय टीम की दूसरी पारी 462 रन पर सिमट गई. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: