
Sarfaraz Khan vs Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS, 1st Test Match) भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेलने वाली है. उससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, अभ्यास सत्र के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सरफराज खान बाहुबली के कटप्पा बनकर शुभमन गिल के सामने उन्हें बल्ला सौप रहे हैं. सरफराज खान ने मस्ती भरे अंदाज में बाहुबली के सीन को गिल के सामने रिक्रिएट किया है. शुभमन गिल और सरफराज खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स भी जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
Sarfaraz Khan presenting the bat to Shubman Gill. 😄❤️ pic.twitter.com/YwGLCbMUf4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2024
सरफराज की कोहनी में चोट लगी, चिंता की बात नहीं
सरफराज खान को बृहस्पतिवार को वाका में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गयी लेकिन एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी. ‘फॉक्स क्रिकेट' द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मुंबई के सरफराज को नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है. वापस आते समय वह कुछ असहज दिख रहे थे। हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी. सरफराज पर्थ में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेल सकते हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं.
पर्थ में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेलने वाली है. सीरीज का दूसरा दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को बीच एडिलेड में होगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में होगा तो वहीं, सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं