विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

बाबर आजम को हेड कोच ने दिन में दिखाए तारे, सकलैन मुश्ताक की फिरकी ने उड़ाए होश, ऐसे हो गए बोल्ड- Video

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

बाबर आजम को हेड कोच ने दिन में दिखाए तारे, सकलैन मुश्ताक की फिरकी ने उड़ाए होश, ऐसे हो गए बोल्ड- Video
सकलैन मुश्ताक की फिरकी ने उड़ाए बाबर आज़म के होश
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बता दें कि पाकिस्तान रावलपिंडी में पहला मैच 74 रन से और मुल्तान में 26 रन से हारने के बाद तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 से पीछे है. इसी बीच कराची टेस्ट की पूर्व संध्या पर, बाबर ने नेशनल स्टेडियम में नेट्स में अभ्यास किया, जहां उन्हें पाकिस्तान के मुख्य कोच और महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने एक ऐसी गेंद डाली, जिस पर पाकिस्तानी कप्तान एक दम हक्के-बक्के रह गए और अंदर आती हुई इस गेंद पर बोल्ड हो गए. 

यहां देखें वीडियो : 

बाबर रिवर्स स्वीप खेलते दिख रहे थे, लेकिन सकलेन की एंगलिंग डिलीवरी स्टंप्स पर जाकर लगी. बाबर बीट हो गए, इसके बादनेट्स में अगली गेंद फेस करने से पहले बाबर सकलेन की ओर हैरानी से देखते हुए नज़र आए.  दूसरी तरफ इंग्लैंड की तरफ से तीसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन और विल जैक के स्थान पर विकेटकीपर बेन फोक्स और रेहान अहमद को लाकर दो बदलाव किए गए हैं.

रेहान, 18 साल और 126 दिन की उम्र में, इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है. इसके अलावा पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज़ अज़हर अली, जिन्होंने शुक्रवार को घोषणा की कि कराची टेस्ट उनका आखिरी होगा. 21 साल के वसीम अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया

बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन का बड़ा कारनामा, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर रचा इतिहास

Watch: लाइव मैच में रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच, एक गेंद पहले ही बता दिया था बैटर होगा आउट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com